Delhi News: दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने 2.5 साल की बच्ची के अगवा कर लिया और उसे उत्तम नगर ले गई. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Delhi News: 23 जून की शाम को Jama Masjid मेट्रो स्टेशन के पास से 2.5 साल की एक बच्ची का अपहरण हो गया था. Jama Masjid पुलिस टीम (सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट) ने बताया कि अपहरणकर्ता 72 साल की एक महिला थी, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला ने जामा मस्जिद इलाके से बच्ची को किडनैप किया था.
पुलिस के मुताबिक, बच्ची Jama Masjid मेट्रो गेट के पास भीड़ वाले इलाके में खेल रही थी, तभी वह अचानक गायब हो गई. परिवार और आसपास के लोगों ने तुरंत खोजबीन शुरू की, लेकिन बच्ची नहीं मिली. बच्ची के माता-पिता को शक हुआ कि किसी ने उनकी बच्ची का अपहरण किया है और उन्होंने पुलिस से मदद मांगी और जांच शुरू कर दी गई.
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की. सीसीटीवी में देखा गया कि एक महिला बच्ची को लेकर Jama Masjid मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 से अंदर जा रही थी. आगे की जांच में पता चला कि वह महिला बच्ची को लेकर मेट्रो में बैठी और Uttam Nagar East स्टेशन पर उतरी.
पुलिस ने Uttam Nagar के सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता लगाया कि महिला बच्ची को लेकर कहां गई. सीसीटीवी ने पुलिस को JJ कॉलोनी, हास्तसल, Uttam Nagar तक पहुंचाया, जहां 72 साल की हसीना नाम की महिला मिली. बच्ची को सुरक्षित उसके पास से बरामद कर लिया गया. अब आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और बच्ची को उसके परिवार से मिलवा दिया गया है.
पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर महिला ने बच्ची को क्यों अगवा किया. क्या वह किसी गैंग से जुड़ी हुई थी जो ह्यूमन ट्रैफिकिंग का काम करती है. पुलिस महिला से तफतीश कर रही है. जल्द ही मामले में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.