संभल में पुलिस सुरक्षा के साये में पढ़ी गई की नमाज, कितने लोग हुए ईद-उल-फितर में शामिल? जानें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2701017

संभल में पुलिस सुरक्षा के साये में पढ़ी गई की नमाज, कितने लोग हुए ईद-उल-फितर में शामिल? जानें

 Eid Ul Fitr in Sambhal: संभल में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. संभल में हालिया घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए थे. संभल में आज 100 से अधिक ईदगाहों पर ईद-उल-फितर की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई.

संभल एसपी केके बिश्नोई
संभल एसपी केके बिश्नोई

Sambhal News Today: संभल में ईद-उल-फितर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. आज सोमवार (31 मार्च) को यहां की शाही ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज के लिए 50 हजार लोग इकट्ठा हुए. इसकी जानकारी संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को दी.

पुलिस अधीक्षक के.के. बिश्नोई ने बताया कि संबल में ईद-उल-फितर की नमाज शांति से अदा की गई. उन्होंने बताया कि 100 से अधिक ईदगाहों पर ईद-उल-फितर का समारोह बगैर किसी रुकावट के शांतिपूर्ण ढंग से खत्म हुआ.

शाही ईदगाह में पहुंचे 50 हजार लोग

संभल जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि ईद-उल-फितर की सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं की गई थीं. इस मौके पर आज शाही ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए लगभग 50 हजार लोग पहुंचे और सभी ने ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में हमने नवरात्रि के लिए पानी की सप्लाई, बिजली और सफाई की भी उचित इंतजेमा किए  हैं.

इस बीच संभल के एसपी केके बिश्नोई ने कहा, "संभल में मौजूद 100 से अधिक ईदगाहों पर ईद की नमाज शांति से अदा की गई है." उन्होंने आगे, "जहां भी कोई विवाद हुआ, उसे भी सुलझा लिया गया. स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. कानून-व्यवस्था को लेकर कहीं कोई समस्या नहीं पैदा हुई."

संभल प्रशासन ने बनाया था खास प्लान

बीते साल सितंबर में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान संभल में हिंसा फैल गई थी. इस संबंध में जब उनसे पूछा गया तो एसपी केके बिश्नोई साफ किया कि फिलहाल आज ईद-उल-फितर के मौके पर कानून व्यवस्था को लेकर कोई समस्या पैदा नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह विवाद को स्वंयसेवकों की मदद से आसानी से सुलझा लिया गया है. 

चैत्र नवरात्रि और ईद-उल-फितर एक साथ पड़ने की वजह से संभल प्रशासन ने धार्मिक समारोहों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने कि लिए बड़ी संख्या पुलिस फोर्स तैनात किया गया था. इसका उद्देश्य हजारों लोगों की सुरक्षा को पुख्ता करना, जो रमजान खत्म हो जाने के बाद ईद-उल-फितर की नमाज के लिए इकट्ठे हुए थे. इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किया था.

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

TAGS

Trending news

;