Attack in Muslim Family: हरियाणा में मुसलमानों पर लगातार हमले हो रहे हैं. मई में पानीपत में एक मुस्लिम नौजवान को धार्मिक टोपी पहनने को लेकर नरेश नाम के शख्स ने हत्या कर दी थी. वहीं, अब भिवाणी में एक मुस्लिम नौजवान को हिंदू लड़की से शादी करना भारी पड़ गया और इसकी सजा उसके पूरे घर वालों को मिली.
Trending Photos
Bhiwani News Today: हरियाणा में एक बार फिर मुस्लिम परिवार को अपनी धार्मिक पहचान की वजह से असामाजिक तत्वों के कहर का सामना करना पड़ा. यहां के दो मुस्लिम परिवार के घरों में अज्ञात लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और फिर घर को आग के हवाले कर दिया. हमलावरों के तेवर देखकर स्थानीय लोग सहमे हुए नजर आए.
मिली जानकारी के मुताबिक, भिवानी जिले के ढाणी मांहू गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने एक मुस्लिम परिवार के दो घरों में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी. इस घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस पहुंच गई, लेकिन मौके पर पीड़ित परिवार का कोई सदस्य नजर नहीं आया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पीड़ित परिवार हमलावरों की डर की वजह से भाग गया है. वहीं गांव में इस घटना को लेकर डर और सन्नाटा पसरा हुआ है.
गांव वालों के मुताबिक, इतवार (6 जुलाई) की रात करीब 15 से 20 लोग गांव में दाखिल हुए. उन्होंने अपने चेहरों को ढंक रखा था और हथौड़ों से लैस थे. हमला करने वाले घरों के दरवाजे तोड़कर अंदर घुसे और वहां मौजूद सामान को बाहर फेंकना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने एक बाइक में आग लगा दी और घर को भी आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते आग की लपटें आसमान तक उठने लगीं.
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों घरों का ज्यादातर सामान जल चुका था. पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, तो घर के अंदर कोई भी शख्स नहीं मिला. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. गांव के लोग खौफजदा हैं कि अगर उन्होंने कुछ बताया तो अज्ञात हमलावर उनके साथ कुछ गलत कर सकते हैं.
गांव में चर्चा है कि जिस मुस्लिम परिवार पर हमला हुआ, उसी घर का एक नौजवान हाल ही में राजस्थान से एक हिंदू लड़की से शादी की है. जिसे वह लेकर हाल ही में घर भी आया था. गांव वालों के मुताबिक, इसी बात को लेकर हिंदूवादी संगठन नाराज है और गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. कई लोगों ने दबी जुबान में बताया कि हिंदूवादी संगठन के लोग लगातार मुस्लिम परिवार को धमकी दे रहे थे. हालांकि, पुलिस ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों घरों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. मामले की जांच जारी है और हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है. फिलहाल, पूरा पीड़ित परिवार लापता है, जिससे मामला और भी संदिग्ध बन गया है. पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच में जुटा हुआ है.