जहीर खान और आवेश ने अजमेर दरगाह में लगाई हाजिरी, मखमली चादर पेश कर मांगी ये दुआ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2721996

जहीर खान और आवेश ने अजमेर दरगाह में लगाई हाजिरी, मखमली चादर पेश कर मांगी ये दुआ

Zaheer Khan and Avesh Khan in Ajmer Sharif Dargah: हर रोज अजमेर शरीफ की दरगाह बड़ी संख्या में अकीदतमंद पहुंचते हैं. इसी क्रम में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की जियारत करने पहुंचे पूर्व दिग्गज तेज जहीर खान और लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान पहुंचे. इस दौरान उनके साथ रवि बिश्नोई भी पहुंचे.

 

जहीर खान और आवेश खान ने लगाई हाजिरी
जहीर खान और आवेश खान ने लगाई हाजिरी

Rajasthan News Today: अजमेर शरीफ की दरगाह, जो दुनियाभर के अकीदतमंदों के लिए आस्था का केंद्र है. शुक्रवार (18 अप्रैल) को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और युवा गेंदबाज आवेश खान ख्वाजा गरीब नवाज की दरबार में जियारत के लिए पहुंचे. जहीर खान और आवेश खान जब दरगाह पर हाजिरी देने पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

जहीर खान और आवेश खान ने मजार शरीफ पर मखमली चादर पेश की और देश में अमन, शांति और क्रिकेट में कामयाबी की दुआ मांगी. इस मौके पर उनके साथ स्थानीय गाइड और प्रोटोकॉल अधिकारी भी मौजूद रहे. दोनों खिलाड़ियों ने दरगाह में पुरसुकून होकर इबादत की और इस आध्यात्मिक माहौल में काफी खुश दिखाई पड़े.

क्रिकेटरों को देख उमड़ी भीड़

दरगाह में क्रिकेटर्स के आमद की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में फैन्स और स्थानीय लोग उन्हें देखने पहुंच गए. लोगों में मोबाइल से वीडियो बनाने और सेल्फी लेने की होड़ लग गई. जिससे कुछ समय के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और पूरी व्यवस्था को संभालते हुए सुरक्षा का घेरा बनाए रखा.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज हालिया दिनों बच्चे के पिता बने हैं. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में पहुंचने के बाद उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की, लेकिन उनके चेहरे संतुष्टि, श्रद्धा और पिता बनने की खुशी साफ दिखाई पड़ रही थी. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान भी पूरे श्रद्धा भाव से दरगाह में हाजिर हुए और चुपचाप जियारत कर वापसी निकल गए. 

आवेश खान के साथ रवि बिश्नोई भी आए नजर

ख्वाजा गरीब नवाज की जियारत करने पहुंचे आवेश खान के साथ आपीएल में उनके साथी गेंदबाज रवि बिश्नोई भी पहुंचें. इस तरह की हस्तियों का दरगाह में आना सिर्फ खेल के प्रशंसकों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे अजमेर के लिए गर्व की बात है. यह दरगाह न सिर्फ सूफी परंपरा की मिसाल है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि आस्था की डोर हर पेशे, हर वर्ग के इंसान को एकजुट करती है.

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

Trending news

;