इजरायल ने फिर किया लेबनान पर भीषण हमला, हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2856538

इजरायल ने फिर किया लेबनान पर भीषण हमला, हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर की मौत

Israel Hezbollah Commander Killed: इजरायली सेना (IDF) ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि उसने हिज़्बुल्लाह के एक बड़े नेता अली अब्द अल-कादर इस्माइल को मार गिराया है. यह कार्रवाई दक्षिणी लेबनान के बिंट जेबिल इलाके में की गई.

इजरायल ने फिर किया लेबनान पर भीषण हमला, हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर की मौत

Israel Hezbollah Commander Killed: लेबनान और इजरायल के बीच सीजफायर होने के बावजूद नेतन्याहू की फौज हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रही है. इस बीच इजरायल ने फिर हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है. इस हमले में हिज़्बुल्लाह के एक वरिष्ठ कमांडर अली अब्द अल-कादर इस्माइल मारा गया है. इजरायली फौज ने यह हमला लेबनान के बिंट जेबिल सेक्टर में किया था.

इजरायली फौज ने कहा कि उन्होंने बिंट जेबिल सेक्टर में हिज़्बुल्लाह के एक वरिष्ठ कमांडर अली अब्द अल-कादर इस्माइल को मार गिराया. आईडीएफ ने कहा कि इस्माइल दक्षिणी लेबनान में आतंकवादी संगठन के पुनर्वास के प्रयासों में शामिल था.

इजरायली सेना (IDF) ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि उसने हिज़्बुल्लाह के एक बड़े नेता अली अब्द अल-कादर इस्माइल को मार गिराया है. यह कार्रवाई दक्षिणी लेबनान के बिंट जेबिल इलाके में की गई. IDF ने कहा कि इस्माइल हिज़्बुल्लाह के दोबारा संगठित होने की कोशिशों में शामिल था, जो इज़राइल के लिए खतरा बन सकता था. IDF ने यह भी कहा कि वह इज़राइल की सुरक्षा के लिए ऐसे सभी खतरों को खत्म करने का काम जारी रखेगा.

इजरायली रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी
इज़राइली रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने इज़राइल में ड्रूज़ समुदाय के आध्यात्मिक नेता शेख मुआफ़क तारिफ़ के घर का दौरा किया और सीरिया में अपने भाइयों की सहायता करने का संकल्प लिया. जूलिस गांव का दौरा करते हुए, कैट्ज़ ने कहा कि सेना दक्षिणी सीरिया के ड्रूज़ लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए काम करेगी, जिन्हें रक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में बेडौइन जनजातियों के घातक हमलों का सामना करना पड़ा था.

मानवीय सहायता पहुंची गाजा
आयोजकों के मुताबिक, फ़िलिस्तीनी समर्थक कार्यकर्ताओं और मानवीय सहायता सामग्री ले जा रही एक नाव गाज़ा पट्टी के पास पहुंची. टाइम्स ऑफ़ इजरायल के मुताबिक, हंडाला नाव, जिसमें 15 कार्यकर्ता सवार थे, इस महीने की शुरुआत में सिसिली से रवाना हुई थी. हंडाला का संचालन फ़्रीडम फ़्लोटिला गठबंधन द्वारा किया जाता है, जिसने पिछली नाव, मैडलीन, को भी गाज़ा पट्टी पर इज़राइल की नाकाबंदी को चुनौती देने के मिशन पर भेजा था.

Trending news

;