Salman Khurshid: सलमान खुर्शीद पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष के बाद दुनिया भर में 'आतंकवाद के खिलाफ' समर्थन जुटाने के लिए भेजे गए भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. इस बीच उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे देश की राजनीति गरमा गई.
Trending Photos
Salman Khurshid on Deshbhakti: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत के सर्वदलीय डेलिगेशन के साथ कई देशों के दौरे पर हैं और पाकिस्तान को बेनकाब कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने कहा कि यह निराशाजनक है कि जब वह विदेश में 'आतंकवाद के खिलाफ' मिशन पर हैं, तो घर में कुछ लोग उनकी 'राजनीतिक वफादारी' का हिसाब लगाने में व्यस्त हैं.
मलेशिया की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं दहशतगर्दी के खिलाफ भारत का संदेश देने के मिशन पर हूं, लेकिन घर में लोग मेरी 'राजनीतिक वफादारी' का हिसाब लगा रहे हैं."
पूर्व मंत्री ने क्या कहा?
वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सलमान खुर्शीद कहा, "लोग इस बारे में बात करते रहते हैं कि आप उस प्रतिनिधिमंडल में क्या कर रहे हैं जिसमें बीजेपी के लोग हैं. आप वहां क्या कर रहे हैं. आप यहां कर रहे हैं. हम वही कर रहे हैं जो देश के लिए जरूरी है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस पार्टी से हैं. आज देश के समर्थन में एक स्वर में बोलने की जरूरत है और हम वही कर रहे हैं."
'देशभक्त होना इतना मुश्किल क्यों'
उन्होंने कहा, "जब मैं कहता हूं कि देशभक्त होना इतना मुश्किल क्यों है, तो यह सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए जो ऐसी बातें ट्वीट करते रहते हैं जो मेरे हिसाब से देश के लिए कुछ करने वालों को निराश करती हैं." सलमान खुर्शीद पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष के बाद दुनिया भर में 'आतंकवाद के खिलाफ' समर्थन जुटाने के लिए भेजे गए भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.
सोशल मीडिया पर किया जाने लगा ट्रोल
गौरतलब है कि हाल ही में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को सही ठहराया और पीएम नरेंद्र मोदी के इस फैसले की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के आतंकवाद पर भी जमकर हमला बोला. इस बयान के बाद भारतीय राजनीति में तूफान आ गया है. कांग्रेस के सीनियर नेता ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा, जिससे सलमान खुर्शीद काफी निराश हैं.