Eid-Ul-Fitr Holiday Cancelled in UP: हरियाणा के बाद अब उत्तर प्रदेश बिजली विभाग ने भी ईद-उल-फितर पर छु्ट्टियां निरस्त करने का ऐलान किया है. यूपी पावर कारपोरेशन ने इसकी वजह वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन होने और आने वाले दिनों में बिजली की बेहतर सप्लाई को बताया है.
Trending Photos
Uttar Pradesh News Today: पूरे देश में ईद-उल-फितर की जोरशोर से तैयारियां जारी हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के एक फैसले ने सबको चौंका दिया. दरअसल, उत्तर प्रदेश में इस बार कई महकमों में ईद पर छुट्टी निरस्त कर दी गई है. छुट्टी निरस्त करने की वजह त्योहार के दौरान इन विभाग में काम का बोझ अधिक होना बताया जा रहा है. इसको लेकर राज्य सरकार की ओर एक आदेश जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आदेश के तहत 30 और 31 मार्च को ईद पर काम पर आने के लिए कहा गया है. इस साल 30 मार्च को इतवार है, जबकि 31 मार्च को ईद पर पहले ही सरकार की तरफ छुट्टी का ऐलान किया गया था. आइये जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के किन- किन विभागों ने अपने कर्माचिरियों की छुट्टी 30 और 31 मार्च को ईद-उल-फितर पर रद्द करने के निर्देश दिया है.
ईद पर छु्ट्टी निरस्तर करने वाले विभाग में उत्तर प्रदेश बिजली विभाग भी शामिल हैं. छु्ट्टी निरस्त करने की वजह बताते हुए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ आशीष गोयल ने आदेश दिया है कि वित्तीय वर्ष की आखिरी तारीख को देखते हुए 30 और 31 मार्च की छुट्टी के दिन भी बिजली विभाग के सभी कार्यालय खुले रहेंगे.
डॉ आशीष गोयल के मुताबिक, वित्तीय वर्ष (2024-2025) के आखिरी हफ्ते की वजह से पावर कारपोरेशन के तहत सभी बिजली वितरण निगमों के कार्यालय रविवार (30 मार्च) और सोमवार (31 मार्च) सोमवार (ईद-उल-फित्र पर सामान्य अवकाश के दिन) को भी सामान्य रूप से खुले रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान संबंधित विभागों के सभी काम पूरे किए जाएंगे, जिससे राजस्व की वसूली प्रभावित न हो.
यूपी पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ आशीष गोयल ने निर्देश दिया कि प्रबंध निदेशक अपने संबंधित विभाग में यह सुनिश्चित करें कि नकद काउंटर समेत उपभोक्ताओं के सी कामों को सामान्य दिनों की तरह ही किया जाएं. उन्होंने कहा कि आने वाने दिनों गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रदेश में बिजली की आपूर्ति बेहतर बनाने के लिए शक्ति भवन में एक बैठक आयोजित की गई.
चेयरमैन डॉ आशीष गोयल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रबंध निदेशक पंज कुमार, कॉर्पोरेट प्लानिंग के निदेशक के वी सिंह के साथ बिजली खरीदारी से संबंधित सीनियर अधिकारी समेत कई दूसरे सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में चेयरमैन ने गर्मी में बिजली की मांग और सप्लाई के संबंध में की गई तैयारियों का तफसील से जायजा लिया.
डॉ आशीष गोयल ने कहा कि गर्मी में उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति शेड्यूल के मुताबिक ही यकीनी बनाया जाए. इसके लिए जरुरी बिजली की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि इस दौरान जो भी अल्पकालिक या दीर्घकालिक पावर पर्चेजिंग एग्रीमेंट आदि की जरुर हो, उसे यकीनी बनाया जाए कि वह अपनी जगह पर हों.
यूपी पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने कहा कि जो मशीनें मरम्मत के लिए बंद हैं, उन्हें भी समय पर चालू किया जाए जिससे गर्मी में वे पूरी क्षमता के साथ उत्पादन कर सकें. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) को बढ़ावा दिया जाए और इसके लिए लोगों को सौर ऊर्जा योजनाओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए.
बता दें, इससे पहले हरियाणा सरकार ने भी ईद-उल-फितर में सभी सरकारी विभागों की छुट्टी रद्द करने का ऐलान किया है. हालांकि, हरियाणा सरकार के इस फैसले सियासी गलियारों के साथ कई संगठनों ने विरोध जताया है. हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने ईद की छुट्टी निरस्त करने की वजह वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन बताया है.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam