UP के श्रीवस्ती जिले में 57 मदरसे सील, महाराजगंज में भी कई के खिलाफ एक्शन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2740385

UP के श्रीवस्ती जिले में 57 मदरसे सील, महाराजगंज में भी कई के खिलाफ एक्शन

UP Madarsa Action: उत्तर प्रदेश में मदरसों के खिलाफ एक्शन जारी है. श्रावस्ती और महाराजगंज दोनों ही जगह दर्जनों मदरसों को बंद किया जा चुका है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

UP के श्रीवस्ती जिले में 57 मदरसे सील, महाराजगंज में भी कई के खिलाफ एक्शन

UP Madarsa Action: उत्तर प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है. श्रावस्ती और महाराजगंज जिलों में अवैध और बिना मान्यता के मदरसों के खिलाफ प्रशासन का सख्त अभियान जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रावस्ती ज़िले में अब तक कुल 57 अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है.

इकौना में कार्रवाई

ताज़ा कार्रवाई में इकौना और जमुनहा इलाकों में चल रहे 13 मदरसों पर हुई है. जहां प्रशासन ने मदरसों पर ताला डाल दिया है. प्रशासन के मुताबिक, इनमें से ज़्यादातर मदरसे सरकारी ज़मीन पर अवैध रूप से बने थे. इस कार्रवाई को एसडीएम, नायब तहसीलदार और खंड शिक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है.

इकौना के मदरसे में 300 छात्राएं

प्रशासन की ताजा कार्रवाई के दौरान जामिया नूरिया फातिमा लिल्बनात नाम का एक मदरसा भी सील हुआ है. जो वर्ष 2019 से चलाया जा रहा था. जहां करीब 300 छात्राएं रहकर पढ़ाई कर रही थीं. नोटिस मिलने के बाद, मदरसा मैनेजमेंट ने सभी छात्राओं को उनके घर भेज दिया और जिस वक्त छापेमारी हुई उस वक्त मदरसा खाली मिला. मदरसा संचालक सैय्यद सिराजुद्दीन हाशमी, जो गुजरात के निवासी हैं, उन्होंने अधिकारियों को 10 मई तक मदरसे में ताला लगाने की लिखित जानकारी भी दी है.

महाराजगंज ज़िले में भी प्राशासन का एक्शन

महाराजगंज जिले में प्रशासन ने नेपाल सीमा से सटे नौतनवा तहसील में कार्रवाई की है. यहां 6 बिना मान्यता वाले मदरसों की जांच की गई है और सभी को नोटिस जारी कर बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल ने तीन दिनों के अंदर इन मदरसों से जवाब मांगा है कि वे किस स्रोत से संचालित हो रहे हैं.

इन मदरसों को दिया गया नोटिस

- मदरसा गौसिया रिजाविया अहले सुन्नत जियाउल उलूम, पड़ौली
- मदरसा इस्लाहुल मुस्लिमीन, झींगटी
-  मदरसा अरबिया नुरुल उलूम, आराजी महुआ
- अरबिया मोहम्मद मिसबाहुल उलूम, परसा
- मक्तब तालीमी कुरान, बगहा
- मदरसा यार अलविया अहले सुन्नत फैजुल उलूम

TAGS

Trending news

;