UP Moque Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर की एक मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन हुआ. जिसके लिए भारी फोर्स को तैनात किया गया है और इलाके में किसी को घुसने की इजाजत नहीं दी जा रही है,
Trending Photos
UP Moque Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक मस्जिद पर बुलडोजक चला दिया गया है. आरोप है कि गाटा संख्या 337, 338 बंजर जमीन पर यह मस्जिद अवैध तौर पर बनाई गई थी. ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के वक्त मौके पर मौजूद थी भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा. मीडिया सहित किसी को भी मौके पर जाने की इजाजत नहीं दी गई.
इससे पहले भी सिद्धार्थनगर में 37 मदरसों पर बुलडोजर चल चुका है. ये जिला नेपाल बॉर्डर से सट जाता है और इसमें कई महीनों से मस्जिद और मदसों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. अप्रैल के महीने में कई मस्जिदों और मदरसों को नोटिस भी जारी किया गया था, जिसके बाद कार्रवाई की गई थी.
मदरसा ध्वस्तीकरण मामले में तहसीलदार ने बताया था कि तहसील में जितने भी मदरसे अवैध तौर पर बने हुए हैं, उन सबको नोटिस जारी कर खाली कराया जा रहा है. आपको बता दें कि नेपाल बॉर्डर से 15 किलोमीटर के दायरे पर अब तक अवैध रूप से बने करीब 37 मदरसों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है.
बता दें, सिद्धार्थनगर जिले में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया हुआ है. भारत-नेपाल सीमा से सटे इलाकों में होम मिनिस्ट्री के निर्देश पर जीरो से 15 किलोमीटर के दायरे में बने सभी अवैध निर्माणों को चिन्हित कर लिया गया है और प्रशासन ने कार्रवाई भी तेज कर दी है. प्रशासन ने बंजर जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए सरकारी खलिहानों, मकानों, दुकानों और यहां तक कि धार्मिक स्थलों को भी ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
सिद्धार्थनगर के सदर SDM कल्याण सिंह मौर्य ने हाल ही में बताया था कि गृह मंत्रालय की सख्त गाइडलाइन के तहत जिले में जमीनों पर अवैध कब्ज़ों को लेकर बड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया था कि इस एक्शन के तहत सबसे पहले अवैध कब्जेदारों को कानूनी नोटिस भेजा गया है.