मुस्लिम ब्रदरहुड मुर्दाबाद! गाजा के लिए 56 मुस्लिम देश जो नहीं कर पाए, वह काम करेगा ब्राजील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2860903

मुस्लिम ब्रदरहुड मुर्दाबाद! गाजा के लिए 56 मुस्लिम देश जो नहीं कर पाए, वह काम करेगा ब्राजील

Israel: इजराइल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है, जिसमें आम लोगों की जान जा रही है और खाना न पहुंचने की वजह से भुखमरी से भी लोग मर रहे हैं. अब तक 60 हज़ारसे ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, और मुस्लिम मुल्क मूक दर्शक बनकर सबकुछ देख रहे हैं, लेकिन अब ब्राजील ने ऐलान किया है कि वह इजराइल पर सैंक्शन लगाएगा.

मुस्लिम ब्रदरहुड मुर्दाबाद!  गाजा के लिए 56 मुस्लिम देश जो नहीं कर पाए, वह काम करेगा ब्राजील

Israel: संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन मुद्दे पर एक हाई लोवल मीट के दौरान ब्राज़ील के विदेश मंत्री माउरो विएरा ने इज़राइली सरकार के खिलाफ कई सख्त कदमों का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि ब्राज़ील अब इज़राइल को मिलिट्री एक्विपमेंट्स का निर्यात रोक देगा और अवैध यहूदी बस्तियों से आयात होने वाले सामानों की जांच शुरू करेगा. इस खबर के आने के बाद लोग 56 मुस्लिम देशों, उनके संगठन और ब्रदरहुड की आलोचना कर रहे हैं.  

क्या बोले विदेश मंत्रा?

विदेश मंत्री ने कहा, "ये ऐसे कानूनी कदम हैं जो देश वर्तमान में उठा सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की साख इस बात पर निर्भर करती है कि नियमों को बिना भेदभाव लागू किया जाए. अब हमें राजनीतिक इच्छाशक्ति और इस सम्मेलन के बाद ठोस कार्रवाई की ज़रूरत है.”

पहले भी ब्राज़ीस उठा चुका है कदम

ये ऐलान ब्राज़ील के जरिए पहले ही लिए गए कुछ बड़े फैसलों के बाद आया है, जिनमें इज़राइल से सैन्य खरीद पर रोक, तेल अवीव से अपने राजदूत को वापस बुलाना और ब्राज़ीलिया में नए इज़रायली राजनयिक की नियुक्ति में देरी शामिल है.

विएरा ने कहा, "जब हमारे सामने नरसंहार के ठोस आरोप हों, तो केवल अंतरराष्ट्रीय कानून का हवाला देना काफी नहीं है. उसे मजबूती से लागू करना ज़रूरी है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) की 2024 की गाइडलाइंस का हवाला देते हुए कहा कि हर देश को फिलिस्तीनी इलाकों पर अवैध कब्ज़े को लेकर अपनी जिम्मेदारियों का पालन करना चाहिए. विएरा ने कहा कि ब्राज़ील इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

आईसीजी में अहम रोल निभा रहा ब्राजील

विदेश मंत्री ने यह भी साफ किया कि उनका देश इज़राइली सरकार की निर्दोषता की संस्कृति को अब और बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने बताया कि ब्राज़ील, दक्षिण अफ्रीका के जरिए आईसीजी में दायर उस केस का समर्थन कर रहा है जिसमें इज़राइल पर नरसंहार का आरोप लगाया गया है.

गौरतलब है कि अब तक जारी हिंसा में 60,000 से अधिक फिलिस्तीनी, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, मारे जा चुके हैं. ऐसे में ब्राज़ील की ओर से उठाए गए ये कदम वैश्विक स्तर पर न्याय और जवाबदेही की दिशा में एक मजबूत संदेश माने जा रहे हैं.

 मुस्लिम और मिडिल ईस्ट की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

Trending news

;