इमरान प्रतापगढ़ी ने वक्फ बोर्ड पर अमित शाह के झूठ का किया पर्दाफाश, जानें क्या कुछ कहा?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2704922

इमरान प्रतापगढ़ी ने वक्फ बोर्ड पर अमित शाह के झूठ का किया पर्दाफाश, जानें क्या कुछ कहा?

Waqf Bill Update: वक्फ बिल के खिलाफ इमरान प्रतापगढ़ी ने आज राज्यसभा में कई बड़ी बाते कही है. उन्होंने कहा कि अगर मुल्क को खून की जरूरत होगी तो, सबसे पहली लाइन में वह खड़े दिखेंगे. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

इमरान प्रतापगढ़ी ने वक्फ बोर्ड पर अमित शाह के झूठ का किया पर्दाफाश, जानें क्या कुछ कहा?

Waqf Bill Update: वक्फ बिल पर लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में बहस चल रही है. कांग्रेस से राज्यसभा सांसद, और मशहूर शायर ईमरान प्रतापगढ़ी ने सदन में वक्फ बिल के खिलाफ सरकार पर जमकर हल्ला बोला है. उन्होंने कहा कि यह सरकार इस बिल के माध्यम से वक्फ कानूनों में संविधान विरोधी बदलाव करना चाहती है. इमरान ने सरकार के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सीएम चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान, आरएलडी चीफ जयनत चौधरी समेत वक्फ बिल के समर्थक दलों को भी हथों-हाथ लिया, और कहा कि जब जंगल में आग लगती है, तो आग को हवा देने वाला न बरगद का पेड़ बचता है, न ही बांस का पेड़.

वक्फ बोर्ड के खिलाप सरकार फैला रही है झूठ

उन्होंने कहा कि सरकार वक्फ बोर्ड के खिलाफ मुल्क भर में गलत जानकारी फैलाई है. उन्होंने गृह मंत्री पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह इसी सदन में कहा था कि वक्फ ट्रिव्यूनल के खिलाफ कोर्ट नहीं जा सकते. लेकिन सच यह है कि वक्फ बोर्ड खुद कई हाई कोर्ट में अपनी संपत्तियों के लिए मुकदमा लड़ रहा है. 

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि जिस बिल को मुसलमानों की संपत्तियों की हिफाजत करने वाला बताया जा रहा है, उसी बिल की बात पर बात रखने के लिए लोकसभा में एक भी सांसद नहीं, यहां तक की एक भी विधायक भी नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत का संविधान हर इंसान को मजहबी आजादी देती है, और अपने मजहबी इमारतों के रख-रखाव, संरक्षण की आजादी देता है. 

TAGS

Trending news

;