उत्तर प्रदेश में मस्जिदों और ईदगाहों में अदा की गई ईद की नमाज, अमन-चैन की दुआ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2700884

उत्तर प्रदेश में मस्जिदों और ईदगाहों में अदा की गई ईद की नमाज, अमन-चैन की दुआ

UP News: संभल की शाही ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई, जहां हजारों की संख्या में लोगों ने नमाज अदा की. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

उत्तर प्रदेश में मस्जिदों और ईदगाहों में अदा की गई ईद की नमाज, अमन-चैन की दुआ

UP News: यूपी में आज यानी 31 मार्च को धूमधाम के साथ ईद-उल-फ़ितर का त्योहार मनाया गया. लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज अदा हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की इमामत में नमाज़ अदा की और अमन और शान्ति के लिए विशेष दुआएं की. 

अधिकारियों ने बताया कि राजधानी लखनऊ के अलावा संभल, अयोध्या, रामपुर, अमेठी, वाराणसी, प्रयागराज, कौशांबी, हरदोई अलीगढ़, झांसी, गोंडा समेत प्रदेश के सभी जिलों की मस्जिदों और ईदगाहों में सोमवार को भारी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज अदा की गई. लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में यहां नमाजियों को मरकजी चांद कमेटी के मौलाना खालिद रशीद फरंगी ने नमाज पढ़ाई. यहां की मस्जिदों में भी बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे.

ऐशबाग़ ईदगाह में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पहुंचकर सबको ईद की मुबारकबाद दी. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और मंत्री दानिश आजाद भी ईदगाह में पहुंचे. इसके अलावा राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा भी ईदगाह पहुंचे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भी ईदगाह पहुंचकर बधाई और शुभकामना दी. एक दूसरे को बधाई देने के साथ ही लोगों ने अमन चैन की दुआ की.

कितने हजार लोगों ने पढ़ी नमाज
उधर, संभल की शाही ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई, जहां हजारों की संख्या में लोगों ने नमाज अदा की. इस मौके पर संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क, जिला अधिकारी राजेंद्र पेसीया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई सहित तमाम अधिकारी ओर पुलिस बल तैनात थे. डीएम राजेंद्र पेसीया ने पत्रकारों से कहा कि संभल की ईदगाह पर लगभग पचास हजार लोग आए और उन्होंने नमाज़ अदा की.

सड़कों पर नहीं पढ़ी गई नमाज
उन्होंने कहा कि वाराणसी जिले की सभी मस्जिदों में ईद की नमाज शांति पूर्ण ढंग से अदा की गई. ईद के मौके पर शहर के ज्ञानवापी और नदेसर मस्जिद पर नमाज अदा की गई. जिले में सभी मस्जिदों के आसपास पुलिस के कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. कहीं भी नमाजियों ने सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी, सभी ने मस्जिद के अंदर नमाज अदा की. काशी जोन के पुलिस उपायुक्त गौरव बंसवाल ने बताया कि ईद की नमाज शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई.

सभी स्थानों पर पुलिस तैनात की गई
बंसवाल ने बताया कि इस मौके पर शहर और देहात की सभी मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया था. सभी संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी गई. गोंडा में भी ईद का पर्व हर्ष और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है और जिले की मस्जिदों और ईदगाहों में आज सुबह शांतिपूर्ण ढंग से ईद की नमाज अदा की गई. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुल्क के अमन-चैन की दुआ मांगी. सम्पूर्ण जिले में प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.

Trending news

;