Uttar Pardesh News: उत्तर-प्रेदश के हथगांव में प्रशासन ने एक स्कूल को अवैध बताते हुए ध्वस्त कर दिया है. प्रशासन ने हसरत मोहानी मुस्लिम स्कूल पर सराकरी जमीन बने होने का इल्जाम लगाया था. कार्रवाई के दौरान इलाके में हड़कंप मच गया था और इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात थे.
Trending Photos
Uttar Pardesh News: उत्तर प्रदेश में प्रशासन लगातार अवैध मदरसे, मस्जिदों और ईदगाहों को गिरा रही हैं. फतेहपुर के हथगांव इलाके में कार्रवाई के दौरान अवैध मदरसा बताकर एक स्कूल पर बुलडोजर चलाया गया है. ऐसा बताया गया है कि सरकारी जमीन पर यह स्कूल संचालन हो रहा था, हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं की गई है.
हथगांव थाना इलाके के हथगांव कस्बें में प्रशासन ने सख्त रवईयां अपनाते हुए मदरसे को ध्वस्त कर दिया है. यह मदरसा सरकारी जमीन पर बना हुआ था. प्रशासन ने हसरत मुहानी मुस्लिम स्कूल को सरकारी जमीन पर बने होने का इल्जाम लगाकर उसे जमीदोंज कर दिया है. बताया गया है कि यह मदरसा तलाब की सरकारी जमीन पर बना हुआ था.
कार्रवाई के दौरान मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक यह मदरसा करीब 24 साल से तलाब की जमीन पर बना हुआ था, जिसे अब कार्रवाई कर प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है. प्रशसान की कार्रवाई की खबर सुनने के बाद सभी स्थानीय लोग मौके पर मौजूद हो गए, जिससे हड़कंप मच गया था. कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. साथ ही मदरसे की कार्रवाई के दौरान एसडीएम खागा और हथगांव के ईओं मौजूद थे.
उत्तर प्रदेश सरकार की दिए गए सख्त निर्देश के मुताबिक प्रशासन अब तक कई मदरसों पर बुलडोजर चला दिया है. इससे पहले भी प्रशासन ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में 350 से ज्यादा इस्लामिक जगहों को गिरा दिया है. इसके साथ ही उत्तराखंड में भी कई मदरसों को अवैध बताकर ध्वस्त कर दिया गया है.
उत्तराखंड सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उत्तराखंड सरकार से 17 अप्रैल को दिए गए फैसले के खिलाफ कार्रवाई करने के मामले में जवाब मांगा है. केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट को दिए गए आश्वासन के बावजूद 25 अप्रैल को रात के अंधेरे में उत्तराखंड में एक दरगाह पर बुलडोजर चलाया गया है. प्रशासन ने देहरादून में एक वक्फ संपत्ति को बिना किसी नोटिस के आधी रात को ध्वस्त कर दिया है.