GAZA NEWS: इजरायल ने गाजा पर हमले फिर से तेज कर दिए हैं. बीते 24 घंटों में हुए हमलों में 107 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 247 घायल हुए हैं. इजरायली बमबारी में शेल्टर, घरों और एम्बुलेंस को निशाना बनाया गया है. इन नाकाबंदी की वजह से गाजा में अकाल जैसे हालात हो गए हैं.
Trending Photos
GAZA NEWS: गाजा पर इजरायल की बमबारी और नाकाबंदी जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान हुई बमबारी में तकरबीन 107 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 247 घायल हुए हैं. 23 मई यानी कि जुमे के दिन फज्र की नमाज के बाद से ही इजराइल ने बमबारी शुरू कर दी थी. खान यूनिस इलाके में इसान जदीद अल-रहमा परिवार के घर पर बमबारी में कई लोग शहीद हुए हैं, जिनमें मासूम बच्चें भी शामिल थे.
इसके साथ ही दीर अल-बलाह इलाके में भी हुए इजरायली ड्रोन हमलों मे कई लोग मारे गए हैं. खान यूनिस में अबू बकर परिवार के घर पर हुए बमबारी में दो असहाय लोग मारे गए हैं. इजरायली सेना ने दयार अल-ज़ौर इलाकें में काफिलों की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को भी निशाना बनाया, जिसमें चार लोग मारे गए हैं. इजरायली हमले के बाद एम्बुलेंस जब शहीदों और जख्मी लोगों को लेने के लिए पहुंची तो उसे भी तहस-नहस कर दिया है.
शहीदों में बच्चें और महिलाएं भी शामिल
खान यूनिस के इलाके में शेल्टर में रहने वाले लोगों को भी नहीं बख्शा गया. शेल्टर पर हुए हमलों में कई महिलाएं और बच्चें मारे गई हैं. इजरायली बमबारी में जियाउल्लाह, अल-मगाजी, अंसरत, अल-नाज वायदा और देर अल-बलाज इलाकों में दर्जनों घर तबह हुए है, जहां एक ही परिवार के कई लोग मारे गए हैं.
अब तक तकरीबन 54 हजार फिलिस्तीनी शहीद
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुए हमलों में अब तक 53 हजार 844 फिलिस्तीनी मारे गए और तकरबीन 1.5 लाख फिलिस्तीनी घायल हुए हैं. इन हमलों से यह साफ जाहिर हो रहा है कि गाजा में नरसंहार का युद्ध अब खुलकर सामने आ गया है. इजरायल द्वारा मार्च में सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद से हमले तेज हो गए हैं. ये हमले पूरी दुनिया की आंखों के सामने हो रहे हैं, लेकिन फिलिस्तीनी समुदाय की खामोशी और उदासीनता ने फिलिस्तीनियों को और अलग-थलग कर दिया है.
गाजा पर 24 घंटो में हुए इजरायली हवाई हमलों के वजह से कई इलाकों में भयंकर अकाल जैसे हालात हो गए हैं, जबकि इस साल के शुरूआत से ही नाकाबंदी के वजह से बुनियादी खाद्य की भारी कमी थी.