वक्फ बिल पर मुस्लिम नेता एकजुट, इन पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने दिया इस्तीफा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2706125

वक्फ बिल पर मुस्लिम नेता एकजुट, इन पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने दिया इस्तीफा

Waqf Bill Update:  वक्फ बिल से एनडीए में शामिल कई नेता  नाखुश नजर आ रहे हैं, गठबंधन में शामिल कथित सेक्युलर दलों के कोई मुस्लिम नेताओं ने विरोध का विगूल फूंक दिया है. आई इस खबर में हम जानते है कि एनडीए गठबंधन के शामिल कौन-कौन से नेताओं ने वक्फ बिल के खिलाफ अपनी पार्टी से इस्तिफा दे दिया है, और कौन नेता इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है.

 

वक्फ बिल पर मुस्लिम नेता एकजुट, इन पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने दिया इस्तीफा

Waqf Bill Update: वक्फ संशोधन बिल दोनों सदनों से पास हो चुका है. एनडीए गठबंधन के सयोगी दलों ने इस बिल के समर्थन में वोट दिया है. इससे गठबंधन में शामिल कई दलों के नेताओं ने विरोध जाहिर किया है. जेडीयू, आरएलडी और बीजेडी के कई नेताओं ने अपने पार्टी के स्टैंड से नाराज दिखाई पड़ रहे हैं, कई ने तो पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है. वहीं, विपक्ष के नेता इस बिल को मुस्लिम वरिधी बता रहे हैं,  और सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता सुप्रीम कोर्ट में इस बिल के खिलाफ याचिका दायर कर दिया है. 

JDU के इन मुस्लिम नेताओं ने दिया इस्तिफा
जेडीयू की छवी एक सेक्युलर पार्टी की है. ऐसे में मुसलमानों को और मुस्लिम संगठनों को नीतीस कुमार और उनकी पार्टी से उम्मीद थी कि वह इस बिल के विरोध में वोट करेंगे. कई मुस्लिम संगठनों ने नीतीश कुमार से गुजारिश भी किया था कि वह सदन में इस बिल का समर्थन न करें, लेकिन जेडीयू नेताओं ने न सिर्फ वक्फ बिल के समर्थन में वोट किया बल्कि वक्फ बोर्ड पर कई गंभीर इल्जामात भी लगाएं. इस बीच जेडीयू के बड़े मुस्लिम नेता गुरुवार 3 अप्रैल को मोहम्मद कासिम अंसारी और मोहम्मद नवाज मलिक ने पार्टी से इस्तीफा दिया. डेडीयू के एक एमएसली गुलाम गौस ने भी गुरुवार को ही इस्तिफा दे दिया था. इसके बाद, शुक्रवार 4 अप्रैल यानी आज, तबरेज़ सिद्दीकी अलीग, दिलशान रायन, और एम. राजू नय्यर सहित अन्य नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया. इन नेताओं ने वक्फ बिल पर पार्टी के फैसले को मुस्लिम विरोधी बताया है, और इस्तीफा दे दिया है. 

वहीं, जेडीयू के बड़े मुस्लिन नेता और राष्ट्रीय सचिव गुलाम रसूल बलियावी ने अपनी पार्टी को लाल आंख दिखाते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह वक्फ बिल के खिलाफ बोलते दिख रहे हैं.  उन्होंने कहा कि लोकसभा में वक्फ बिल पर वोटिंग के बाद साफ हो गया है कि कौन सेक्युलर है, और कौन कम्युनल. उन्होंने मुसलमानों से अपील की है कि वक्फ से जुड़ी डक्युमेंट सदन के तरफ से जैसे ही जारी की जाएगी, उसके बाद एदारा-ए-शरिया एक बड़ी मीटिंग बुलाएगी, और वक्फ बिल पर आगे की रणनीति की तैयारी की जाएगी. 

RLD के इस बड़े मुस्लिम नेता ने दिया इस्तीफा
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने वक्फ बिल का समर्थन किया था. इसके बाद पार्टी के प्रदेश महासचिव और बड़े मुस्लिम शाहजेब रिजवी ने शुक्रवार 4 अप्रैल यानी आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी पर संगीन इल्जामात लगाते हुए कहा कि मुसलमानों ने उन्हें झोली भर के वोट दिया, और वक्त आने पर उन्होंने साथ नहीं दिया है. उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह कह रहे है कि सेक्युलर कहलाना बड़ा आसान है, पर सेक्युलर होना बहुत मुश्किल है. 

BJD के नेताओं ने पार्टी के स्टैंड का किया विरोध
बीजू जनता दल ने सदन में वक्फ बिल आने से पहले पार्टिय नेताओं के साथ मीटिंग की थी, इस दौरान उन्होंने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी सदन में वक्फ बिल का मजबूती के साथ विरोध करेगी. लेकिन सदन में वोटिंग से पहले पार्टी ने अपनी रुख बदल लिया, और सांसदों को अपने विवेक और बुद्धी के आधार पर वोटिंग करने का सुझाव दिया. वक्फ बिल पर बेजेडी के इस स्टैंड से पार्टी के कई नेता नाखुश हैं, ओडिशा विधानसभा में बीजेडी के उपनेता प्रसन्ना आचार्य, पूर्व मंत्री भूपिंदर सिंह और अशोक पांडा, पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू और पार्टी के दीगर नेताओं मीटिंग के बाद कहा कि वह पार्टी प्रमुक नवीन पटनायक से मिलकर इस मुद्दे को उठाएंगे. 

वक्फ बिल पर कांगेस का यह नेता सदन के बाद सुप्रीम कोर्ट में सरकार को किया चैलेंज
वक्फ बिल के खिलाफ कांग्रेस पार्टी से सांसद मोहम्मद जावेद ने सदन के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर किया है. इस याचिका में दावा किया गया है कि वक्फ बिल मुसलमानों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है, और भी कई गंभीर इल्जाम लगाए गए हैं. साथ ही कांग्रेस के बड़े नेता जैराम रमेस ने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी. कांग्रेस पार्टी के सभी नेता चाहे वो सिर्ष नेतृत्व हो या पार्टी कार्यकर्ता सभी की आवाज एक साथ वक्फ बिल के खिलाफ गुंज रही है. 

वक्फ बिल के खिलाफ AIMIM ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सदर असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, इस याचिका में उन्होंने दावा किया है कि यह बिल मुसलमानों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है. ओवैसी ने लोकसभा में भी इस बिल का जमकर विरोध किया था. उन्होंने इस बिल को गांधी जी से जुड़ी एक घटना का जिक्र करते हुए फार दिया था. 

गौरतलब है कि लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में  288 सासंदों ने वोट किया, और इस बिल के विरोध में 232 सासंदों ने वोट किया है. वहीं, राज्यसभा में इस बिल के पक्ष में 128 सांसदों ने वोट किया, और विरोध में 95 सांसदों ने वोट किया. दोनों सदनों में सरकार बहुमत के साथ इस बिल को पास करा ली है. लेकिन अभी इस बिल पर राष्ट्रपति की मंजूरी नहीं मिली है. इसके साथ विपक्ष इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर दिया है. जानकारों का मानना है कि इस बील पर लंबी कानूनी लड़ाई चल सकती है. 

 

TAGS

Trending news

;