'वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ' प्रोटेस्ट: AIMPLB की अपील के बाद साथ आए 15 मुस्लिम संगठन, होगा भारी विरोध प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2772408

'वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ' प्रोटेस्ट: AIMPLB की अपील के बाद साथ आए 15 मुस्लिम संगठन, होगा भारी विरोध प्रदर्शन

WAQF ACT 2025: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि वक्फ बोर्ड इस्लाम का हिस्सा नहीं है,जिसके बाद मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सभी मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन से बिल के निरस्त होने तक विरोध प्रदर्शन करने की अपील की थी. अब पापनासन के विधायक ने 13 जून को एक सभा आयोजित करने का ऐलान किया है, जिसकी थीम 'वक्फ बचाओं, संविधान बचाओं है.' 

'वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ' प्रोटेस्ट:  AIMPLB की अपील के बाद साथ आए 15 मुस्लिम संगठन, होगा भारी विरोध प्रदर्शन

WAQF ACT 2025: सुप्रीम कोर्ट में वक्फ बिल की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने इसे इस्लाम से अलग बताया था, जिसके बाद ऑल मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सभी मुस्लिम ऑर्गनाइजेशन से वक्फ बिल संशोधन को निरस्त करने तक विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है.

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, तमिलनाडू मुस्लिम मुनेत्र कड़गम, जमात-ए-इस्लामी हिंद और बाकी सभी मुस्लिम संगठन को एक साथ मिलकर 'वक्फ बचाओ, संविधाव बचाओ' नामक आंदोलन शुरू करने की अपील की है. इसके साथ ही 22 मई को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पापनासन के विधायक ने 13 जून को एक सार्वजनिक सभा आयोजित करने की जानकारी दी है.

पापनासन के विधायक एमएच जवाहिरुल्लाह ने चेन्नई में 22 मई को आयोजित प्रेंस कॉन्फ्रेंस में कहा, "13 जून को एक सार्वजनिक सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, वाम मोर्चा और संसद में वक्फ संशोधन एक्ट का विरोध करने वाले सभी पार्टी और दल के नेता शामिल होगें."

खैरात और जकात इस्लाम का हिस्सा 
विधायक ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भाजपा के पास बहुमत है, इसलिए वह वक्फ बिल को संसद में लाई हैं. बीजेपी तीन कृषि कानून को भी बहुमत से संसद में लाई थी, जिसे लोगों के विरोध प्रदर्शन के वजह से वापस लेना पड़ा. आगे उन्होंने कहा, "वक्फ इस्लाम प्रर्थाओं का ही एक हिस्सा है. जैसे रमजान के रोजे और हज करना इस्लाम का हिस्सा है, वैसे ही खैरात और जकात भी इस्लाम का हिस्सा है." साथ ही उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पैगंबर मुहम्मद (स.अ) ने भी अपने वक्त में उस्मान से उनका कुआं लोगों के इस्तेमाल के लिए देने को कहा था. 

मस्जिदों को गिराने की कार्रवाई 
जवाहिरल्लाह ने बताया है कि वक्फ की संपत्ति का इस्तेमाल सिर्फ मुसलमानों के फायदा के लिए नहीं बल्कि जनता के हित में भी किया जाता है. मदुरै MSS वक्फ बोर्ड कॉलेज में ज्यादातर स्टूडेंट हिन्दू है. विधायक ने बताया कि पुराने मस्जिदों के रजिस्ट्रेशन नहीं होने के वजह से सरकार उसे वक्फ की संपत्ति नहीं मान रही है और खुलेआम बुलडोजर कार्रवाई कर रही है. 

AIMPLWB पार्टी ने अगले तीन महीनों के लिए मदुरै, तिरुनेलवेली, तिरुचिरापल्ली, वनियामबाडी और कोयंबटूर में 'वक्फ बचाओं संविधान बचाओं' की अपील करते हुए सभाओं की योजना बनाई है. 

TAGS

Trending news

;