Muslim Backward Caste Reservation in Telangana: तेलंगाना सरकार में सलाहकार और कांग्रेस नेता मोहम्मद अली शब्बीर ने कहा है कि तेलंगना सरकार मुसलमानों में मौजूद 14 पिछड़ी जातियों को इस तरह आरक्षण देना चाहती है, जैसे SC, ST और OBC जातियों को दिया जाता है. इस प्रस्ताव को सरकार के (SEEPC) सर्वे रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया गया है.
Trending Photos
Muslim Backward Caste Reservation in Telangana: कांग्रेस शासित तेलंगाना में मुस्लिमों के 14 जातियों को आरक्षण देने की तैयारियां तेज हो गई है. ये मुस्लिम जातियां सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक आधार पर पिछड़ी हुई हैं. तेलंगना में मुख्यमंत्री रेवंत रेडी की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार है. यहां इन मुस्लिम जातियों को BC (E) के अंतर्गत आरक्षण दिया जाता था, लेकिन धार्मिक आधार पर आरक्षण देने पर विरोध के बाद अब इन्हें (BC) के तहत आरक्षण देने की तैयारी की जा रही है.
तेलंगाना में मुसलमानों की स्थिति
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन पिछड़े मुस्लिम जातियों में लगभग 3 लाख परिवार हैं. इस बदलाव से इन परिवारों को आरक्षण का लाभ मिल पाएगा. इससे पहले सरकार की तरफ से एक (SEEPC) रिपोर्ट पेश की गई थी. इस रिपोर्ट में सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और रोजगार के आधार पर जातियों की रिपोर्ट मौजूद थी. इस रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि तेलंगना की टोटल जनसंख्या में से 12.58% मुस्लिम आबादी है. सोचने वाली बात तो यह कि तेलंगना में 10.08% मुसलमान पिछड़े हैं और 2.5% अन्य वर्ग में आते हैं.
धर्म नहीं, पिछड़ेपन के आधार पर दिया जाएगा आरक्षण
तेलंगाना सरकार में सलाहकार और वरिष्ठ नेता मोहम्मद अली शब्बीर के मुताबिक मुस्लिम समाज में सैयद, मुगल, मठान, अरब, कोज्जा, मेमन, आगा खानी और बोहरा जैसी जातियां अपने जातीय पेशे पर आधारित हैं. जैसे अन्य धर्मों में पिछड़ी जातियां होती हैं. उन्होंने बताया कि यह धर्म आधारित आरक्षण नहीं बल्कि, पिछड़ेपन के आधार पर दिया जाएगा.
मुस्लिम जातियों के आरक्षण पर भाजपा को मिला जवाब
वहीं, भाजपा इस प्रस्ताव का विरोध कर रही है. इस पर अली शब्बीर ने जवाब देते हुए कहा कि जब मुस्लिम समाज में पिछड़ी जातियों को आरक्षण देने की बात हुई, तो सरकार से पूछा गया कि डेटा कहां हैं? उन्होंने आगे कहा कि अब सरकार के पास सर्वे के माध्यम से ठोस आंकड़े हैं. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज में अधिकांश लोग गरीब हैं. वे फल-सब्जी बेजचे हैं, कबाड़ी, ड्राइवर और इस तरह की कामों में हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह अन्य समुदाय में पिछड़ी जातियों को आरक्षण मिलता है, उसी तर्ज पर मुस्लिम समाज में पिछड़ी जातियों को भी आरक्षण मिलना चाहिए.
मुसलमानों को SC,ST की तरह दिया जाएगा आरक्षण
शब्बीर ने कहा कि तेलंगना सरकार मुसलमानों में मौजूद 14 पिछड़ी जातियों को को इस तरह आरक्षण देना चाहती है, जैसे SC,ST और OBC जातियों को दिया जाता है.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam