वक्फ बिल के खिलाफ प्रोटेस्ट भी न करें? प्रशासन इमामों को नोटिस भेजकर पेय करवा रही है मुचलका
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2705680

वक्फ बिल के खिलाफ प्रोटेस्ट भी न करें? प्रशासन इमामों को नोटिस भेजकर पेय करवा रही है मुचलका

Waqf Bill Update: वक्फ बिल को पर उत्तर प्रेदश से लेकर बिहार तक प्रशासन हाई अलर्ट पर है. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में प्रशासन ने तमाम मस्जिदों के इमाम और उनके कमेटी को नोटिस भेजा है, और मुचलका भरने को कहा है. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

वक्फ बिल के खिलाफ प्रोटेस्ट भी न करें? प्रशासन इमामों को नोटिस भेजकर पेय करवा रही है मुचलका

Waqf Bill Update: वक्फ संशोधन बिल दोनों सदनों से पास हो गया है. मुस्लिम संगठनों और विपक्ष द्वारा इस बिल को मुस्लिम विरोधी बताया जा रहा है. ऐसे में इस बिल के खिलाफ भारी प्रोटेस्ट होने की गुनजाइस है. इस बीच उत्तर प्रदेश, और बिहार में वक्फ बिल को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है, और राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के तमाम मस्जिदों को नोटिस भेजकर मुचलका भरवाया जा रहा है. इस मुचलके के तहत लगभग 50 हजार रुपै भरवाए जा रहे है. 

दरअसल, वक्फ बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों के कड़े तेवर दिख रहे हैं. उनका कहना है कि जरूरत पड़ी तों वह सड़कों पर उतरेंगे. इस चीज को देखते हुए उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत कई जगहों पर अर्ट जारी है. नोएडा डीसीपी ने कहा कि एहतेयात के तौर पर मस्जिद के इमामों को नोटिस भेजे जा रहे हैं, और मुचलके भरवाए जा रहे हैं. आज जुमे की नमाज के बाद वक्फ बिल के खिलाफ प्रोटेस्ट की संभावना है. प्रशासन ने मामले की संजीदगी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दिया है, संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किए जा रहै हैं.

वक्फ बिल पर बिहार में हाई अलर्ट

वहीं, बिहार में भी वक्फ को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. वक्फ बिल के बिहार के कई मुस्लिम नेताओं के तीखे तेवर दिखे हैं. इस बीच जुमे के दिन वक्फ बिल के खिलाफ प्रटेस्ट हो सकती है. ऐसे में कानून व्यवस्था को बरक़रार रखने के लिए बिहार में भी अलर्ट जारी है. बिहार एडीजी पंकज दराद ने कहा कि यह ऑर्डर लोकसभा से वक्फ बिल पास होने के बाद दिया गाय है. उन्होंने कहा कि पुलिस हेडकवाटर ने तमाम पुलिस अफसरों को आदेश दिया है कि वह अलर्ट रहे, और किसी भी सूरते हाल से निपटने के लिए तैयर रहें. 

 

TAGS

Trending news

;