UP:मुजफ्फरनगर में वक्फ बिल का विरोध करना पड़ गाया भाड़ी, अब भड़ने होंने 2 लाख रुपए!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2706879

UP:मुजफ्फरनगर में वक्फ बिल का विरोध करना पड़ गाया भाड़ी, अब भड़ने होंने 2 लाख रुपए!

Waqf Bill Update: उत्तर प्रेदश के मुजफ्फरनगर में वक्फ बिल के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट करना गुनाह हो गया है. वहां के प्रशासन ने विरोध में शामिल मुसलमानों के खिलाफ नोटस जारी कर के दो-दो लाख रुपै भड़ने के लिए कह रही है. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

UP:मुजफ्फरनगर में वक्फ बिल का विरोध करना पड़ गाया भाड़ी, अब भड़ने होंने 2 लाख रुपए!

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रेदश के मुजफ्फरनगर जेला में वक्फ बिल के खिलाफ प्रोटेस्ट करना मुसलमानों को भारी पड़ गया है. यहां के प्रशासन ने लगभग 24 मुस्लिम व्यक्ति को वक्फ बिल का विरोध करने के इल्जाम में दो-दो लाख रुपए का बॉंड भड़ने को कहा है. 
दरअसल, 28 मार्च को मुजफ्फरनगर में रमजान के आखिरी जुमा (अलविदा जुमा)  की नमाज पढ़ने के बाद कई जगहों पर मुसलमानों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांध कर वक्फ बिल का विरोध में प्रोटेस्ट किया था, जिसके बाद लगभग 24 लोगों के खिलाफ प्रशासन ने मामला दर्ज किया था. इस मामले में सीटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने विरोध में शामिल लोगों के खिलाफ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है, जिसमे हर मुल्जिमों को 2-2 लाख रुपए बॉंड के तौर पर भड़ने होंगे.

इस मामले पर जिले के एसपी सत्यनरायण प्रजापति ने शनिवार 5 अप्रैल को कहा कि प्रशासन सीसीटीवी के मदद से प्रोटेस्ट में शामिल और दूसरे लोगों की शिनाख्त कर रही है. बता दें कि आगामी 6 अप्रैल को इन 24 मुल्जिमों को कोर्ट में पेश होना है, जिसके बाद इनहें 2-2 लाख रुपए बॉंड के तौर पर भड़ने होंगे.

गौरतलब है कि वक्फ संशोधन बिल दोनों सदनों से पास हो गया है. हालांकि मुस्लिम संगठन और विपक्ष के नेता इस बिल पर हार मानने को तैयार नहीं है. विपक्ष के कई नेता इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. वहीं, मुस्लिम संगठन लगातार सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि वह सड़कों पर उतरकर इस बिल के खिलाफ भाड़ी प्रोटेस्ट करेंगे.

TAGS

Trending news

;