वक्फ बोर्ड के इस अधिकारी के बिगड़े बोल, विरोध करने वाले मसलमानों के लिए कही ये बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2702479

वक्फ बोर्ड के इस अधिकारी के बिगड़े बोल, विरोध करने वाले मसलमानों के लिए कही ये बात

Waqf Bill Update: वक्फ बिल का विरोध करने वालें मुसलमानों के खिलाफ उत्तराखंज वक्फ बोर्ड के सदर शदाब शम्स ने एक विवादि बयान दे दिया है. उन्होंने मुस्लिम संगठनों और विपक्ष के लिए कहा कि वह वक्फ बिल के बहाने मुल्क में आग लगाने चाहते हैं. ये पहले भी उत्तराखंड में कथित अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई को सही ठहरा चुके हैं. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

वक्फ बोर्ड के इस अधिकारी के बिगड़े बोल, विरोध करने वाले मसलमानों के लिए कही ये बात

Waqf Bill Update: वक्फ संशोधन बिल बुलवार को संसद में लाया जाएगा. इससे पहले सरका और विपक्ष में घमासान छिड़ गया है. विपक्ष और मुस्लिम संगठनों के तरफ से इस बिल को मजहबी आजादी पर वार बताया जा रहा है. और कहा जा रहा है कि यह बिल वक्फ बोर्ड को कमजोर करने की साजिश है. इसी बीच उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सदर शदाब शम्स ने वक्फ बिल के समर्थन में एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि जो लोग वक्फ बिल का मुखालफत कर रहे हैं, वो असल मुसलमान नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ मुस्लिम संगठन अपने राजनीतिक फायदे के लिए गरीब मुसलमानों को बली का बकरा बनाना चाहती है.

दरअसल, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सदर शदाब शम्स ने मंगलवार यानी आज एक टीवी डिबेट के दौरान विवादित बयान देते हुए कहा है कि जो मुसलमान वक्फ बिल के खिलाफ विरोध कर रहा है, वो राजनीतिक मुसलमान है, वो असल मुसलमान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कुछ मुस्लिम संगठन अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस बिल का विरोध कर रहे हैं, मुस्लिम संगठन के कुछ लोग पिछले दरवाजे से राज्यसभा जाना चाहते हैं. उन्होंने विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुल्क में आज सबसे डरपोक विपक्ष है. विपक्ष को अगर इतना ही मुसलमानों की चिंता है तो वे जेल भरो आंदोलन क्यों नहीं करते है. 

शदाब शम्स ने कहा कि विपक्ष के लोग और जमीयत उलेमा ए हिंद जैसे संगठन मुसलमानों को डराने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले मुसलमानों सीएए से डराया अब वक्फ बिल से डरा रहे हैं. वक्फ बिल को सपोर्ट करे हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने 70 सालों में वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा किया और हड़पा है, इस कानून के तहत उससे वक्फ की जमीन छिनने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वक्फ के बहाने मुल्क को जलाना चाहते हैं, सरकार और मुल्क को अंस्टेबल कर के सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं.

 

 

 

 

TAGS

Trending news

;