क्या मिट्टी के तेल से उड़ान भरते हैं फाइटर जेट? जानें इसकी सच्चाई
Advertisement
trendingNow12751638

क्या मिट्टी के तेल से उड़ान भरते हैं फाइटर जेट? जानें इसकी सच्चाई

India-Pak Tension:  फाइटर जेट में इस्तेमाल होने वाला एविएशन ग्रेड फ्यूल, मिट्टी के तेल से अलग होता है. इसका इस्तेमाल कमर्शियल फ्लाइट्स में भी किया जाता है.

क्या मिट्टी के तेल से उड़ान भरते हैं फाइटर जेट? जानें इसकी सच्चाई

India-Pak Tension: फाइटर जेट बिजली की रफ़्तार से दुश्मन के इलाके के ठिकानों को राख में बदलने की काबलियत रखते हैं. सुपर स्पीड से चलने वाले जेट फाइटर विमानों में अकल्पनीय ताकत होती है. हालांकि ऐसा कहा जाता है कि फाइटर विमानों में मिट्टी का तेल फ्यूल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपने भी इस बारे में कभी कोई बात सुनी है तो आज हम आपको इसकी सच्चाई बताने जा रहे हैं.

क्या सच में मिट्टी के तेल से उड़ता है जेट फाइटर विमान 

जेट फाइटर विमान में सीधे तौर पर "मिट्टी का तेल" (Kerosene) इस्तेमाल नहीं किया जाता है. दरअसल जेट फायटर में एक विशेष प्रकार का एविएशन फ्यूल इस्तेमाल किया जाता है जो केरोसीन-बेस्ड होता है. यानी कि

इस फ्यूल का बेस केरोसीन होता है, साथ ही इसकी गंध भी केरोसीन जैसी होती है जिसकी वजह से इसे मिट्टी के तेल से ही कम्पेयर किया जाता है. हालांकि ये मिट्टी के तेल से काफी अलग होता है. 

क्या होती है खासियत 

आपको बता दें कि फाइटर जेट में इस्तेमाल होने वाला एविएशन ग्रेड फ्यूल, मिट्टी के तेल से अलग होता है. इसका इस्तेमाल कमर्शियल फ्लाइट्स में भी किया जाता है जिनका इस्तेमाल आप आमतौर पर कहीं आने जाने के लिए करते हैं. आपको बता दें कि इस फ्यूल में काफी सारे फ्रीजिंग एजेंट्स मिलाए जाते हैं जिससे बेहद ही कम तापमान में भी उड़ान भरने पर फाइटर जेट्स का फ्यूल नहीं जमता है. मिट्टी के तेल में अशुद्धियां होती हैं लेकिन एविएशन ग्रेड फ्यूल काफी ज्यादा रिफाइंड और कंट्रोल्ड होता है. इसकी कीमत भी ज्यादा होती है.

Trending news

;