Weather Update in Hindi: अगर आप पहाड़ों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिलहाल उसे टाल दें. मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक पहाड़ों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही कई जगहों पर भूस्खल की आशंका भी जताई है.
Trending Photos
27th July 2025 Weather Update: देशभर में मॉनसून नरम-गरम रूप दिखा रहा है. कहीं पर धुआंधार बारिश हो रही है तो कहीं उमस भरी गर्मी लोगों के धैर्य के परीक्षा ले रही है. मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्यप्रदेश, गुजरात, पूर्वी राजस्थान में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भी तेज बरसात की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिन के अंदर पश्चिमी तटीय और मध्य भारत में मॉनसून सक्रिय होने की संभावना है.
पहाड़ों में फिर बन रहे बारिश के हालात!
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर 27 से 29 जुलाई के बीच तेज बरसात की संभावना बन रही है. जबकि उत्तराखंड में आज और कल यानी 27-28 जुलाई को भारी बरसात के अनुमान जाहिर किया गया है.
राजस्थान में एक नया मौसमी तंत्र बनने से कई हिस्सो में लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान और दक्षिण पूर्वी राजस्थान में 27-28 जुलाई को तेज बरसात के आसार बन रहे हैं. पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 29-30 जुलाई को भी बरसात जारी रहने का अनुमान है. इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं तेज बरसात होगी.
महाराष्ट्र में झमाझम हो रही बरसात
महाराष्ट्र में कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. तेज बरसात का यह दौर अभी कई दिनों तक जारी रहने की संभावना है. यूपी के कई जिलों में भी झमाझम बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं तेज बरसात होती रहेगी. बिहार में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. हालांकि मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि तेज हवाओं के साथ प्रदेश के कई जिलों में आज बरसात हो सकती है.
देश में कहां-कहां बरसे बादल?
प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान, तटीय कर्नाटक, केरल और विदर्भ में भारी बारिश हुई. आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा व गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश दर्ज की गई.
आगे कैसा रहने वाला है मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में बिहार, सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की वर्षा हो सकती है. लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना के कुछ हिस्से, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश होने की संभावना है.