Global Health: गेट्स फाउंडेशन की तरफ से गरीबी खत्म करने, स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाता है. फाउंडेशन का 41% पैसा वॉरेन बफेट ने दिया है, बाकी गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट की कमाई से आया है.
Trending Photos
Gates Foundation: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल बिल गेट्स ने बड़ा ऐलान करते हुए अपनी 99 प्रतिशत संपत्तियां गेट्स फाउंडेशन को दान करने की बात कही है. बिल गेट्स ने गुरुवार को बताया कि उनकी कुल 107 अरब डॉलर की संपत्ति है. गेट्स फाउंडेशन 2045 तक बंद हो जाएगा और अगले 20 साल के दौरान फाउंडेशन 200 अरब डॉलर खर्च करेगा. गेट्स ने कहा, 'इतना पैसा परोपकार से जुड़े कामों में लगाना रोमांचक है. 20 साल का समय सही है ताकि पैसा सही जगह पहुंचे और लोगों को पहले से सूचना मिले.'
दुनिया के सबसे बड़े दान में से एक होगा
बिल गेट्स की तरफ से किया गया यह ऐलान दुनिया के सबसे बड़े दानों में से एक होगा. यह अमेरिकी उद्योगपति जॉन डी. रॉकफेलर और एंड्रयू कार्नेगी के दान से भी बड़ा होगा. गेट्स फाउंडेशन की तरफ से गरीबी खत्म करने, स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाता है. फाउंडेशन का 41% पैसा वॉरेन बफेट ने दिया है, बाकी गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट की कमाई से आया है. साल 2000 में बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने फाउंडेशन को शुरू किया.
25 साल में 100 अरब डॉलर खर्च किये गए
गेट्स फाउंडेशन के जरिये गरीब देशों के लिए दवाइयों की कीमत कम करने में मदद की गई. पिछले 25 साल में फाउंडेशन की तरफ से 100 अरब डॉलर खर्च किये जा चुके हैं. यह पैसा रिसर्च, टेक्नोलॉजी, हेल्थ और स्वच्छता कार्यक्रमों में लगाया गया है. गेट्स ने बताया, 'मुझे हैरानी हुई कि बच्चों की मौत एचआईवी, दस्त और निमोनिया से होती है. इनके लिए गरीब देशों में बहुत कम काम हो रहा था.' गेट्स फाउंडेशन की तरफ से गावी और ग्लोबल फंड जैसे संगठनों की मदद की. यह संगठन बच्चों के लिए टीके और एचआईवी, टीबी, मलेरिया के इलाज में मदद करते हैं.
गेट्स ने कहा कि यह काम उनकी दूसरी जिंदगी है. उन्होंने दूसरे अरबपतियों से आगे आकर बड़ा दान करने की अपील की. गेट्स ने कहा, 'मैं चाहता हूं कोई मुझसे ज्यादा टैक्स दे, ज्यादा जिंदगियां बचाए, ज्यादा पैसा दान करे और मुझसे ज्यादा समझदारी दिखाए.' गेट्स फाउंडेशन का काम आने वाले 20 साल तक चलेगा. इसके बाद यह बंद हो जाएगा, लेकिन इसको हमेशा याद किया जाएगा.