Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल हो सकता है सस्‍ता, क्रूड ऑयल का दाम हुआ धड़ाम; 60 डॉलर से नीचे आया रेट
Advertisement
trendingNow12742911

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल हो सकता है सस्‍ता, क्रूड ऑयल का दाम हुआ धड़ाम; 60 डॉलर से नीचे आया रेट

Crude Oil Price: ओपेक देशों की तरफ से उत्‍पादन बढ़ाए जाने के फैसले के बाद क्रूड ऑयल की कीमत में ग‍िरावट देखी जा रही है. सोमवार को इसके दाम में बड़ी टूट देखी गई और यह ग‍िरकर 60 डॉलर के नीचे चला गया. अब उम्‍मीद की जा रही है तेल कंपन‍ियां दाम में कटौती कर सकती हैं. 

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल हो सकता है सस्‍ता, क्रूड ऑयल का दाम हुआ धड़ाम; 60 डॉलर से नीचे आया रेट

Petrol Diesel Price today: क्रूड ऑयल की कीमत में लगातार गि‍रावट दर्ज की जा रही है. सोमवार सुबह कीमत ग‍िरकर 60 डॉलर प्रत‍ि बैरल से भी नीचे चली गई. कीमत में ग‍िरावट के बाद उम्‍मीद की जा रही है क‍ि तेल कंपन‍ियां अब पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती कर सकती हैं. तेल कंपन‍ियों की तरफ से सोमवार सुबह जारी क‍िये गए रेट में तो क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया. लेक‍िन कीमत के लगातार नीचे जाने से उम्‍मीद की जा रही है क‍ि आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल के दाम से देशवास‍ियों को राहत म‍िल सकती है. प‍िछले करीब तीन साल से तेल कंपन‍ियों ने कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया है.

क्रूड ऑयल के रेट में क्‍यों आ रही ग‍िरावट?

हाल‍िया आंकड़ों के अनुसार क्रूड ऑयल की कीमत में मई 2025 में कमी देखी गई. WTI क्रूड ग‍िरकर 56.32 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंड क्रूड 59.38 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. साल 2025 की शुरुआत से ब्रेंट क्रूड में करीब 21 प्रत‍िशत की गिरावट आ चुकी है. कीमत में यह गिरावट ग्‍लोबल मांग में कमी, अमेरिका और चीन जैसे प्रमुख उपभोक्ता देशों में आर्थिक सुस्ती के कारण आ रही है. इसके अलावा ओपेक (OPEC) देशों के जून 2025 से उत्पादन बढ़ाने के फैसले से सप्‍लाई बढ़ने की उम्‍मीद की जा रही है. ज‍िसका असर क्रूड की कीमत पर देखा जा रहा है. ज‍ियो-पॉल‍िट‍िकल टेंशन से भी कीमत में अस्थिरता आ रही है.

कहां क‍ितना पेट्रोल-डीजल का रेट?
ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है लेक‍िन देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत एक ही स्‍तर पर बनी हुई हैं. सोमवार सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं हुआ. अभी कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है. डीजल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर के आसपास चल रही है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर है.

पेट्रोल की कीमत प‍िछले काफी समय से स्थिर
कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है. चेन्‍नई में पेट्रोल 100.85 रुपये और डीजल 92.44 रुपये प्रति लीटर है. बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 रुपये और डीजल 89.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. पेट्रोल और डीजल की कीमत प‍िछले काफी समय से स्थिर हैं. प‍िछले द‍िनों एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद उम्मीद की जा रही थी क‍ि पेट्रोल-डीजल के दाम में तेजी आएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

गर्मियों में बढ़ी पेट्रोल-डीजल की मांग
गर्मी बढ़ने के साथ ही देश में पेट्रोल-डीजल की मांग में इजाफा दर्ज क‍िया जा रहा है. अप्रैल में इसकी मांग में चार प्रत‍िशत का इजाफा दर्ज क‍िया गया है. कई महीने से ब‍िक्री में कमी दर्ज क‍िये जाने के बाद अप्रैल में डीजल की खपत बढ़ गई है. आंकड़ों के मुताबिक  अप्रैल 2025 में डीजल की खपत बढ़कर 82.3 लाख टन हो गई जो प‍िछले साल की इसी अवध‍ि से से करीब 4 प्रतिशत ज्‍यादा है. अप्रैल 2023 के मुकाबले इसमें 5.3 प्रतिशत और 2019 के मुकाबले 10.45 प्रतिशत का इजाफा दर्ज क‍िया गया. अप्रैल 2025 में पेट्रोल की खपत 4.6 प्रतिशत बढ़कर 34.35 लाख टन हो गई. 

About the Author
author img
क्रियांशु सारस्वत

ज़ी हिंदी डिजिटल में बिजनेस एडिटर के रूप में कार्यरत. 2009 में अमर उजाला के साथ कर‍ियर की शुरुआत. प‍िछले 16 साल में अमर उजाला, दैनिक जागरण, ह‍िन्‍दुस्‍तान और टाइम्‍स इंटरनेट जैसे प्रत‍िष्‍ठ‍ित संस्...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;