Advertisement
trendingPhotos2879580
photoDetails1hindi

'शराब, हसीन लड़कियों का शौक...', जिसकी कायल थीं शाही परिवार की औरतें, कौन था वो 'पागल संन्यासी'?

Grigori Rasputin: इतिहास के पन्नों में ऐसी तमाम कहानियां दर्ज है जिससे हम आप अनजान रहते हैं. ऐसी ही एक कहानी से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं. ये कहानी है ग्रिगोरी रास्‍पुतिन की. जिसने अपनी शक्तियों से रूस के शाही परिवार को हैरान कर दिया था.

1/7

Who was Grigori Rasputin: दुनिया भर में ऐसे कई लोग होते हैं जिनकी रहस्यमयी कहानियां लोगों को अंदर तक झकझोर देती है. कई लोग तो ऐसे होते हैं जिनके बारे में जानने के बाद लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं. ऐसी ही एक कहानी से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं, वह एक ऐसा चमत्कारी शख्स था जिसकी गूंज आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है, जिसे मारने के लिए जहर दिया गया, जिस पर गोली चलाई गई इसके बावजूद भी वो जिंदा रहा, वह नहाता भी नहीं था, उसके शरीर से अजीबो-गरीब महक आती थी इसके बावजूद भी उसपर लड़कियां जान छिड़कती थी. आखिर उस शख्स में ऐसा क्या था आइए जानते हैं. 

2/7

हम बात करने जा रहे हैं रूस पर करीब 300 वर्षों तक शासन करने वाले शक्तिशाली रोमन साम्राज्‍य को खत्म करने वाले पागल संन्यासी ग्रिगोरी रास्‍पुतिन के बारे में. यह एक साधारण किसान था लेकिन उसने रूस के शाही दरबार को हिलाकर दिया था.

3/7

रास्‍पुतिन का जन्म 1869 में एक सुदूर साइबेरियाई गांव में हुआ था. बचपन में ये बिल्कुल सामान्य बच्चों की तरह था हालांकि उसका झुकाव धीरे-धीरे अन्य चीजों में बढ़ता चला गया, धार्मिक चीजों में रूचि रखने की वजह से वो अलग पहचान बनाने में कामयाब हुआ.

4/7

धीरे-धीरे रास्‍पुतिन रहस्यमयी जिंदगी जीने लगा. उस जमाने में लोग कहने लगे कि उसके पास चमत्कारी शक्तियां है और इसकी वजह से उसकी पहचान बढ़ने लगी, ये बात रूस की रानी एलेक्जेंड्रा फ्योदरोवना तक पहुंच गई और फिर एक समय रास्‍पुतिन उनके लिए भी वरदान साबित हो गया.

5/7

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एलेक्जेंड्रा का बेटा अलेक्सी एक दुर्लभ और जानलेवा बीमारी से पीड़ित था, जब डॅाक्टर उसे ठीक करने में नाकामयाब हो गए तो ग्रिगोरी रास्‍पुतिन ने उसे ठीक करने का दावा किया और उसकी इलाज की वजह से उसकी तबीयत में सुधार होने लगा और फिर इस सफलता को हासिल करने के बाद रास्‍पुतिन की की नजदीकियां शाही परिवार से बढ़ने लगी.

6/7

शाही परिवार से नजदीकियां जहां उसे शक्तिशाली इंसान बना दी वहीं दूसरे लोगों को ये काफी ज्यादा खटकने लगा, लोग उससे ईर्ष्या करने लगे, प्रथम विश्व युद्ध के दौरान रासपुतिन के असर को लोग 'डार्क पावर' मानने लगे. लोगों का कहना था कि वह रूस को काफी ज्यादा कमजोर कर रहा है. 

7/7

शाही परिवार से नजदीकियों को लोग गलत तरीकों से देखने लगे थे, धीरे-धीरे से कहा जाने लगा कि उसका कई महिलाओं के साथ संबंध बनने लगा है और वह शराब की लत में गलत तरह से काम कर रहा है. यहां तक कहा गया कि रासपुतिन के अवैध संबंध एलेक्जेंड्रा के साथ हैं. उसकी पास जाने के लिए हसीन लड़कियां बेताब रहती थीं. ये आज भी रहस्य है कि उसकी मौत कैसे हुई, यह आज भी रहस्य है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;