Top 5 Bikes Under 60 Thousand: हम आपके लिए 5 स्कूटी लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 60 हजार रुपये से भी कम है. हम इस स्टोरी में स्कूटी फीचर्स, रेंज और कीमत के बारे में बताएंगे.
आप भी एक स्कूटी खरीदने का सोच रहे हैं. लेकिन बजट कम होने के कारण आप स्कूटी नहीं खरीद पा रहे हैं, तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इस स्टोरी में हम आपके लिए 5 स्कूटी लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 60 हजार रुपये से भी कम है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
लिस्ट में पहला नाम 'ओला गिग+' का आता है. इस स्कूटी का एक्स-शोरूम कीमत 49,999 रुपये है. इस स्कूटी में आपको 1.5 किलोवाट का मोटर दिया गया है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 45kmph है. यह स्कूटी फुल चार्ज होने पर 157 किलोमीटर की रेंज देती है.
दूसरे नंबर पर 'लेक्ट्रिक्स sx25 ईवी’ का नाम आता है. इस स्कूटी का कर्ब वजन 70 किलोग्राम है. लेक्ट्रिक्स sx25 की टॉप स्पीड 25 kmph है. इस स्कूटी में 3 साल की बैटरी वारंटी दी गई है. इसका एक्स शोरूम प्राइस 54,999 रुपये है.
तीसरे स्थान पर 'ईवोलेट पोनी ईवी' का नाम शामिल है. इस स्कूटी में 1.152 किलोवॉट की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज होने पर 90 किलोमीटर की रेंज देता है. इस स्कूटी का (एक्स-शोरूम) कीमत 55,799 रुपये है.
चौथे स्थान पर 'एमपियर रिओ' का नाम है. इस स्कूटी में 1.3 किलोवॉट की दमदार बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 70 किलोमीटर की रेंज देती है. इस स्कूटी का एक्स-शोरूम प्राइस 59,000 रुपये है.
लिस्ट में आखिरी नाम 'ओला S1 Z' है. इस स्कूटी में 3 किलोवॉट की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज होने पर 146 किलोमीटर की रेंज देती है. इस स्कूटी की टॉप स्पीड 70 kmph है. ओला S1 Z का एक्स-शोरूम कीमत 59,999 रुपये है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़