बिना केवाईसी नहीं मिलेगा ₹3000 वाला FASTag एनुअल पास, रिचार्ज से पहले करना होगा ये काम, 15 अगस्त से शुरुआत
Advertisement
trendingNow12843661

बिना केवाईसी नहीं मिलेगा ₹3000 वाला FASTag एनुअल पास, रिचार्ज से पहले करना होगा ये काम, 15 अगस्त से शुरुआत

FASTag Annual Pass: 3000 रुपये में सालभर टोल टैक्स से छुट्टी दिलाने वाला एनुअल फास्टैग पास स्कीम 15 अगस्त से शुरू होने वाला है. इस एनुअल पास के साथ आप देशभर में टोल प्लाजा से गुजर सकेंगे. उन लोगों के लिए सफर आसान हो जाएगा, जिन्हें अक्सर टोल बूथ को पार करना पड़ता है.

बिना केवाईसी नहीं मिलेगा ₹3000 वाला FASTag एनुअल पास, रिचार्ज से पहले करना होगा ये काम, 15 अगस्त से शुरुआत

FASTag Annual Pass Update: 3000 रुपये में सालभर टोल टैक्स से छुट्टी दिलाने वाला एनुअल फास्टैग पास स्कीम 15 अगस्त से शुरू होने वाला है. इस एनुअल पास के साथ आप देशभर में टोल प्लाजा से गुजर सकेंगे. उन लोगों के लिए सफर आसान हो जाएगा, जिन्हें अक्सर टोल बूथ को पार करना पड़ता है. इस एनुअल फास्टैग पास की मदद से 3000 रुपये में 200 ट्रिप फ्री मिलेंगे. इसके साथ देशभर में NHAI के जितने भी टोल हैं या नेशनल एक्सप्रेसवे उन पर आपको अलग से टोल नहीं देना पड़ेगा. अगर आपको भी इस स्कीम का फायदा उठाना है तो आपको 15 अगस्त से पहले केवाईसी पूरी करनी होगी. 

फास्टैग के लिए केवाईसी है जरूरी ? 

15 अगस्त से शुरू होने वाले एनुअल फास्टैग के लिए केवाईसी अपडेट करना अनिवार्य है. अगर आप ऐसा नहीं कराते हैं तो आप फास्टैग रिचार्ज नहीं करवा सकेंगे. इस स्कीम का लाभ नहीं उठा पाएंगे. बैंकों से साफ किया है कि एनुअल फास्टैग रिचार्ज से पहले लोगों को केवाईसी अपडेट करवाना होगा. वहीं अगर कोई पुराना टोल टैक्स बाकी है तो उसे भी भरना होगा.  बैंकों की ओर से ग्राहकों को इस संबंध में मैसेज भेजे जा रहे हैं. ग्राहकों से अपील की जा रही है कि वो अपने KYC से जुड़ी जानकारी अपडेट करें और पुराने बकाए शुल्कों का भुगतान करें.  

ब्लैकलिस्ट होंगे ये फास्टैग  

देशभर में ऐसे फास्टैग की बड़ी संख्या है, जिनपर पुराना टोल शुल्क बकाया है. वहीं ऐसे यूजर्स की संख्या भी बहुत है, जिन्होंने अपने केवाईसी अपडेट नहीं किया है. ऐसे फास्टैग को ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है, जिन्होंने अपना पुराना टोल शुल्क नहीं चुकाया है.  ब्लैकलिस्ट से बचने के लिए लोगों से केवाईसी अपडेट की सलाह दी जा रही है.  

कैसे करवाए फास्टैग की केवाईसी  ? 

FASTag KYC अपडेट करवाने के लिए  https://fastag.ihmcl.com/ की वेबसाइट पर जाएं.  
मोबाइल नंबर और वन टाइम पासवर्ड (OTP) की मदद से लॉग इन करें. 
"माई प्रोफाइल" टैब पर क्लिक कर KYC सेक्शन में जाएं.  
 फास्टैग केवाईसी स्टेटस पर जाकर Customer Type पर क्लिक करें.
सभी जानकारी को सावधानी से भरें. 
ओटीपी डालने के साथ ही आपका केवाईसी पूरा हो जाएगा.  

TAGS

Trending news

;