क्‍या सरकार ने सुकन्या समृद्धि पर घटाया ब्‍याज? इस त‍िमाही पर क्‍या आया अपडेट
Advertisement
trendingNow12727950

क्‍या सरकार ने सुकन्या समृद्धि पर घटाया ब्‍याज? इस त‍िमाही पर क्‍या आया अपडेट

What is Sukanya Samriddhi: सुकन्या समृद्धि योजना के तहत माता-पिता अपनी बेटी के लिए पैसा बचा सकते हैं. य‍ह पैसा ब‍िट‍िया की पढ़ाई और शादी के काम आएगा. न‍िवेश करने वालों को टैक्स-फ्री रिटर्न सरकार की गारंटी के साथ म‍िलता है. 

क्‍या सरकार ने सुकन्या समृद्धि पर घटाया ब्‍याज? इस त‍िमाही पर क्‍या आया अपडेट

SSY Interest Rate: स्‍मॉल सेव‍िंग स्‍कीम के तहत सरकार की तरफ से संचाल‍ित की जाने वाली बचत योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) को काफी पसंद क‍िया जाता है. इस योजना के तहत बेटियों के माता-पिता को उनकी एजुकेशन और शादी के लिए पैसे बचा सकते हैं. व‍ित्‍त मंत्रालय की तरफ से योजना पर म‍िलने वाली ब्‍याज दर की हर त‍िमाही समीक्षा की जाती है. अब सरकार ने योजना की ब्याज दर को अप्रैल-जून 2025 तिमाही के लिए पुराने लेवल पर ही बरकरार रखा है.

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) सरकार की खास योजना है. इसे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत शुरू क‍िया गया था. इस योजना का मकसद बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करना है. योजना के तहत माता-पिता अपनी बेटी के लिए पैसा बचा सकते हैं. य‍ह पैसा उनकी पढ़ाई और शादी के काम आएगा. योजना के तहत न‍िवेश करने वालों को टैक्स-फ्री रिटर्न सरकार की गारंटी के साथ म‍िलता है. यही वजह है कि इस योजना माता-पिता के बीच बहुत पसंद क‍िया जाता है.

क्या बदली ब्याज दर?
सरकार हर तीन महीने में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर की समीक्षा करती है. अप्रैल से जून 2025 की तिमाही के लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है. यह ब्याज दर 8.2% प्रति वर्ष पर बरकरार रहेगी. यह ब्‍याज दर पोस्ट ऑफिस की दूसरी सेव‍िंग स्‍कीम की तुलना में सबसे ज्यादा है. सरकार ने इस तिमाही में किसी भी छोटी बचत योजना की ब्याज दर में बदलाव नहीं किया है. इसका मतलब है कि निवेशकों को पहले की तरह ही रिटर्न मिलेगा.

कितना पैसा जमा कर सकते हैं?
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में जमा करने के कुछ नियम हैं. ये नियम माता-पिता को रेगुलर सेव‍िंग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. योजना में खाता खोलने के लिए कम से कम 250 रुपये सालाना जमा करने होंगे. यह राशि इतनी कम है कि अध‍िकतर परिवार आसानी से अकाउंट खोल सकते हैं. हर साल कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है, ताकि अकाउंट चालू रहे. एक साल में ज्यादा से ज्यादा डेढ़ लाख रुपये तक जमा क‍िये जा सकते हैं. आप एक बार में भी पूरा पैसा जमा कर सकते हैं. 

ब्याज और मैच्योरिटी का फायदा
सुकन्या समृद्धि योजना में जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज हर साल जोड़ा जाता है. यह ब्याज पूरी तरह टैक्स-फ्री है. जब यह अकाउंट मैच्योर होगा, तब मिलने वाली पूरी राशि टैक्स-फ्री रहेगी. योजना की अवधि 21 साल की है या फिर बेटी की शादी होने तक जो भी पहले हो. लंबी अवधि की वजह से इसमें अच्छा रिटर्न मिलता है. 8.2% की ब्याज दर के साथ यह योजना बेटी के भविष्य के लिए एक मजबूत बचत का रास्ता देती है.

पढ़ाई के लिए आंशिक निकासी की सुव‍िधा
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खास सुविधा यह है क‍ि आप बेटी की पढ़ाई के लिए पैसे निकाल सकते हैं. यह निकासी तब की जा सकती है जब बेटी 18 साल की हो जाएगी या उसने 10वीं कक्षा पास कर ली हो, जो भी पहले हो. इस निकासी का मकसद बेटी की हायर एजुकेशन के खर्चों को पूरा करना है. आप पिछले वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में मौजूद राशि का 50% तक निकाल सकते हैं. यह राशि एक बार में या 5 साल तक हर साल एक किश्त के रूप में निकाला जा सकता है. लेकिन यह राशि तय ल‍िमि‍ट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 

Trending news

;