छुट्टियों और त्‍योहारों पर भकाभक बुक होगा ट्रेन ट‍िकट, डाउन नहीं होगा सर्वर; IRCTC कर रहा यह इंतजाम
Advertisement
trendingNow12779171

छुट्टियों और त्‍योहारों पर भकाभक बुक होगा ट्रेन ट‍िकट, डाउन नहीं होगा सर्वर; IRCTC कर रहा यह इंतजाम

IRCTC Train Ticket: संजय कुमार जैन ने सहयोगी चैनल जी ब‍िजनेस के साथ बातचीत में बताया क‍ि ट‍िकट बुकिंग को लेकर रेलवे और आईआरसीटीसी दोनों की तरफ से काम क‍िया जा रहा है. उन्‍होंने बताया क‍ि भारतीय रेलवे की तरफ से सुपर ऐप बनाने पर काम क‍िया जा रहा है. 

छुट्टियों और त्‍योहारों पर भकाभक बुक होगा ट्रेन ट‍िकट, डाउन नहीं होगा सर्वर; IRCTC कर रहा यह इंतजाम

Indian Railways Ticket Booking: अगर आप भी ट्रेन से सफर करने के ल‍िए अक्‍सर आईआरसीटीसी (IRCTC) पोर्टल या ऐप के जर‍िये ट‍िकट बुक करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. त्‍योहारों और छुट्ट‍ियों के मौके पर ट‍िकट बुक‍िंग को लेकर ज्‍यादा मारामारी रहती है. कई बार सर्वर डाउन होने की प्रॉब्‍लम भी देखने को म‍िलती है. तत्‍काल बुक‍िंग के समय भी लोगों की श‍िकायत अक्‍सर सर्वर स्‍लो होने की रहती है. लेक‍िन अब आने वाले समय में आईआरसीटीसी का सर्वर डाउन नहीं होगा और तेजी से ट्रेनों की ट‍िकट बुक क‍िये जा सकेंगे. ऐसा कहना है आईआरसीटीसी के सीएमडी संजय कुमार जैन का.

रेलवे सुपर ऐप बनाने पर काम कर रहा

संजय कुमार जैन ने सहयोगी चैनल जी ब‍िजनेस के साथ बातचीत में बताया क‍ि ट‍िकट बुकिंग को लेकर रेलवे और आईआरसीटीसी दोनों की तरफ से काम क‍िया जा रहा है. उन्‍होंने बताया क‍ि भारतीय रेलवे की तरफ से सुपर ऐप बनाने पर काम क‍िया जा रहा है. इसके अलावा आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से जल्‍द यून‍िफाइड पोर्टल लॉन्‍च क‍िया जाएगा. सर्वर को अपडेट क‍िया जा रहा और उसकी कैप‍िस‍िटी बढ़ाने पर भी काम चल रहा है. ये सभी कदम उठाए जाने के बाद मौजूदा समय के मुकाबले 10 गुना तक ट‍िकट की जा सकेगी.

31 मार्च को सबसे ज्‍यादा तत्‍काल ट‍िकट की बुक‍िंग
उन्‍होंने बताया क‍ि आईआरसीटीसी की तरफ से इस पर लगातार काम क‍िया जा रहा है. इसी का नतीजा है क‍ि 31 मार्च 2025 को 1 म‍िनट के अंदर अब तक की सबसे ज्‍यादा तत्‍काल ट‍िकट बुक‍िंग की गई. सुबह 10 बजे तत्‍काल बुक‍िंग खुलने के बाद 10 बजकर 1 म‍िनट पर 31000 ट‍िकट बुक‍ की गईं. यात्र‍ियों को ऑनलाइन ट‍िकट बुक‍िंग में क‍िसी तरह की समस्‍या का सामना नहीं करना पड़े इसके लि‍ए तीन करोड़ से ज्‍यादा फेक यूजर आई को सस्‍पेंड क‍िया गया है. इससे सर्वर पर दवाब कम होगा. उन्‍होंने बताया क‍ि कैपेस‍िटी से जुड़ी द‍िक्‍कतों को इस साल के अंत तक खत्‍म कर द‍िया जाएगा.

संजय जैन ने बताया क‍ि आईआरसीटीसी ट्रेनों में ओवर चार्ज‍िंग की श‍िकायतों को दूर करने के ल‍िए e-aahar ऐप पर काम कर रही है. अभी देश की 25 ट्रेनों में e-aahar ऐप का ट्रायल चल रहा है. 

Trending news

;