IRCTC Char Dham Yatra: 17 दिन, 8500KM का सफर, आईआरसीटीसी के साथ करें चार धाम यात्रा, जानिए किराए से लेकर बुकिंग की पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow12736218

IRCTC Char Dham Yatra: 17 दिन, 8500KM का सफर, आईआरसीटीसी के साथ करें चार धाम यात्रा, जानिए किराए से लेकर बुकिंग की पूरी डिटेल

IRCTC : अगर आप चारधाम यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन टिकट, रहने, आने-जाने की बुकिंग आदि के झंझटों से परेशान है तो आईआरसीटीसी आपके लिए बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी के इस प्लान के साथ आप  आसानी से चार धाम की यात्रा को पूरा कर सकेंगे.

  IRCTC Char Dham Yatra: 17 दिन, 8500KM का सफर, आईआरसीटीसी के साथ करें चार धाम यात्रा, जानिए किराए से लेकर बुकिंग की पूरी डिटेल

IRCTC Tour Package For char dham yatra: अगर आप चारधाम यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन टिकट, रहने, आने-जाने की बुकिंग आदि के झंझटों से परेशान है तो आईआरसीटीसी आपके लिए बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी के इस प्लान के साथ आप  आसानी से चार धाम की यात्रा को पूरा कर सकेंगे. आईआरसीटीसी ने चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए टूर पैकेज पेश किया है. इस टूर पैकेज में आईआरसीटीसी कई सुविधाएं दे रहा है. आइए जानते हैं इस पैकेज में क्या-क्या सर्विसेस मिल रही है.  

आईआरसीटीसी का चार धाम यात्रा पैकेज में क्या खास ? 

भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी एक बार फिर से आध्यात्मिक यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए 'चार धाम यात्रा' शुरू करने जा रही है. यह विशेष यात्रा 27 मई से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन द्वारा संचालित यह यात्रा 16 रात और 17 दिन की होगी, जिसमें श्रद्धालु चार धाम - बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारकाधीश के दर्शन करेंगे. यह ट्रेन यात्रा बद्रीनाथ धाम के खुलने के बाद मई के अंतिम सप्ताह में शुरू की जा रही है. यात्रा के दौरान श्रद्धालु बद्रीनाथ के चरण में बद्रीनाथ मंदिर, माणा गांव (चीन सीमा के पास), नरसिंह मंदिर और जोशीमठ (बद्री विशाल का शीतकालीन निवास), ऋषिकेश जाएंगे. पुरी के चरण में जगन्नाथ मंदिर, पुरी समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर और चंद्रभागा समुद्र तट ले जाया जाएगा. रामेश्वरम के चरण में रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी शामिल हैं जबकि द्वारका के चरण में द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और बेट द्वारका स्थलों के दर्शन होंगे. 

8,425 किलोमीटर का सफर 

इसके अलावा यात्री काशी (काशी विश्वनाथ), पुणे (भीमाशंकर) और नासिक (त्र्यंबकेश्वर) के ज्योतिर्लिंग मंदिरों के भी दर्शन करेंगे. कुल मिलाकर इस यात्रा में लगभग 8,425 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. 

ट्रेन में कौन-कौन सी सुविधाएं 

भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में एसी प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी की बोगियां हैं. दो शानदार डाइनिंग रेस्टोरेंट, आधुनिक रसोईघर, एसी प्रथम और द्वितीय श्रेणी में शावर क्यूबिकल्स, जैव-शौचालय से युक्त वॉशरूम, फुट मसाजर, हर कोच में सीसीटीवी और सुरक्षा गार्ड की सुविधा है. 

कितना होगा किराया  

यह यात्रा एक ऑल-इन्क्लूसिव पैकेज है जिसकी शुरुआती कीमत प्रति व्यक्ति 1,35,870 रुपए है. इस पैकेज में एसी ट्रेन यात्रा, 3-स्टार होटलों में आवास, ट्रेन और यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन, वातानुकूलित वाहनों में स्थानांतरण और दर्शन (पर्वतीय क्षेत्रों को छोड़कर), यात्रा बीमा, आईआरसीटीसी के टूर मैनेजर/एस्कॉर्ट की सेवा शामिल है. इस विशेष ट्रेन में कुल 150 सीटें उपलब्ध हैं, जो "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर बुक की जा सकती हैं. श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि देश की सांस्कृतिक विविधता का अद्भुत अनुभव भी कराती है. आईएएनएस

TAGS

Trending news

;