अगर आप ट्रेन के तत्काल टिकट बुक करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. अब IRCTC ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर बड़ा बदलाव किया है, जिससे लाखों यात्रियों की प्लनिंग पर असर पड़ सकता है.
Trending Photos
अगर आप ट्रेन के तत्काल टिकट बुक करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. अब आईआरसीटीस (IRCTC) ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर बड़ा बदलाव किया है, जिससे लाखों यात्रियों की प्लनिंग पर असर पड़ सकता है. नया नियम 15 जुलाई से लागू हो गया है और इसके तहत अब तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 30 मिनट में एक जरूरी काम नहीं किया जा सकेगा.
रेलवे ने इस बदलाव का मकसद टिकटों की कालाबाजारी और एजेंट्स द्वारा होने वाली धांधलियों को रोकना बताया है. अक्सर देखा गया है कि जब तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होती है, तो चंद मिनटों में सारे टिकट गायब हो जाते हैं और आम यात्री हाथ मलते रह जाते हैं. ऐसे में रेलवे ने एक अहम कदम उठाया है.
क्या है नया नियम?
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अब तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 30 मिनट के दौरान रजिस्टर्ड एजेंट्स और थर्ड पार्टी टिकट बुकिंग करने वालों पर रोक लगा दी गई है. यानी:
* AC क्लास की बुकिंग के लिए सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक
* Non-AC क्लास की बुकिंग के लिए सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक
इन 30 मिनट के दौरान कोई भी अनरजिस्टर्ड एजेंट या थोक बुकिंग नहीं कर सकेगा. इस समय केवल आम यात्री ही टिकट बुक कर सकेंगे.
आधार हुआ अनिवार्य
इसके साथ ही एक और बड़ा बदलाव यह है कि अब तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए आधार ओटीपी वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है. यानी यात्री तभी टिकट बुक कर सकेंगे जब उनका आईआरसीटीस प्रोफाइल आधार से जुड़ा हो और मोबाइल पर आए OTP से पहचान की पुष्टि हो.
जम्मू डिवीजन के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया कि बिना OTP वेरिफिकेशन के अब तत्काल टिकट की बुकिंग नहीं होगी. यात्रियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हो और आईआरसीटीस प्रोफाइल में अपडेट हो.
क्यों जरूरी है ये बदलाव?
रेलवे का कहना है कि यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने और टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए उठाया गया है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द अपने आईआरसीटीस खाते को आधार से लिंक करें ताकि अंतिम समय पर कोई परेशानी न हो.