ऑफर लेटर मिलने के 2.5 साल बाद हुई थी जॉइनिंग, अब कंपनी ने नौकरी से निकाला, बताई ये वजह
Advertisement
trendingNow12723190

ऑफर लेटर मिलने के 2.5 साल बाद हुई थी जॉइनिंग, अब कंपनी ने नौकरी से निकाला, बताई ये वजह

Infosys layoff: मल्टीनेशनल IT कंपनी से ट्रेनी को निकाले जाने का यह सिलसिला कर्नाटक के मैसूरु कैंपस से करीब 350 ट्रेनी को नौकरी से निकाले जाने के कुछ महीनों बाद हुआ है. 

ऑफर लेटर मिलने के 2.5 साल बाद हुई थी जॉइनिंग, अब कंपनी ने नौकरी से निकाला, बताई ये वजह

Infosys: देश की दिग्गज IT कंपनी Infosys ने एक बार फिर सैकड़ों ट्रेनी को नौकरी से निकाल दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के कथित इंटरनल एग्जाम में फेल होने के बाद 240 से ज्यादा ट्रेनी को नौकरी से निकाल दिया गया है. इससे पहले पिछले महीने भी कंपनी ने 40 से ज्यादा ट्रेनी को इसी आधार पर नौकरी से निकाल दिया था. 

मल्टीनेशनल IT कंपनी से ट्रेनी को निकाले जाने का यह सिलसिला कर्नाटक के मैसूरु कैंपस से करीब 350 ट्रेनी को नौकरी से निकाले जाने के कुछ महीनों बाद हुआ है. इन ट्रेनी को कथित तौर पर ऑफर लेटर मिलने के 2.5 साल से ज्यादा इंतजार के बाद नौकरी पर रखा गया था. 

इंटरनल टेस्ट फेल होने के बाद निकाला

TOI को मिले टर्मिनेशन लेटर के मुताबिक, कंपनी ने लिखा है कि तैयारी के लिए एक्स्ट्रा समय दिये जाने, कई मॉक असेसमेंट और तीन अटेम्पट के बाद भी आप जेनेरिक फाउंडेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम में पास नहीं हो पाए. इसलिए अब आप अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए हमारे साथ जारी नहीं रख पाएंगे. 

रिपोर्ट के मुताबिक, निकाले गए कर्मचारियों को इन्फोसिस  NIIT और अपग्रेड के साथ पार्टनरशिप में फ्री अपस्किलिंग कोर्स ऑफर कर रही है. कंपनी के मुताबिक, यह कोर्स इन कर्मचारियों के कौशल को निखारने के लिए डिजाइन किए गए हैं.

कंपनी ने क्या कहा?

इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को एक महीने की सैलरी, रिलीविंग लेटर, ऑफिस से बेंगलुरु या उनके होमटाउन तक के लिए ट्रैवल सुविधा, जब तक वह यहां रहेंगे तब तक के लिए रहने की सुविधा और काउंसलिंग सपोर्ट की व्यवस्था की गई है. हालांकि, कर्मचारियों को यह सुविधा तभी मिलेगी जब वह टर्मिनेशन लेटर पर हस्ताक्षर करेंगे.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;