Jammu Kashmir Kishtwar Cloudburst LIVE: किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही की, 12 लोगों की मौत, चल रही थी मचैल माता यात्रा
Advertisement
trendingNow12880594

Jammu Kashmir Kishtwar Cloudburst LIVE: किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही की, 12 लोगों की मौत, चल रही थी मचैल माता यात्रा

Kishtwar Cloud Burst Live: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पद्दार इलाके में गुरुवार को भीषण बादल फटने की घटना हुई. मौके पर बचाव अभियान जारी है. इस घटना में 12 लोगों के मरने की खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. यह घटना जिले के चोसिटी इलाके में हुई. इस घटना से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए ज़ी न्यूज लाइव के साथ बन रहें.

 

Jammu Kashmir Kishtwar Cloudburst LIVE: किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही की, 12 लोगों की मौत, चल रही थी मचैल माता यात्रा
LIVE Blog

Jammu Kishtwar Cloud Burst Live Updates: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां के मचैल माता यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले चोसती गांव में गुरुवार (14 अगस्त) को भीषण बादल फटने की घटना हुई, जिसके बाद खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. पद्दार उप-मंडल के चसोती गांव में बादल फटने की घटना हुई, जो मंदिर जाने वाले रास्ते में आखिरी मोटर-इनेबल्ड गांव है. अफसरों के मुताबिक, 12-15 लोगों के मारे जाने की आशंका है. ज़िला प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि यात्रा मार्ग पर निर्धारित चिकित्सा केंद्रों पर पर्याप्त दवाइयां और डॉक्टर सहित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हों.

किश्तवाड़ के चशोती इलाके में अचानक आई बाढ़ के बारे में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, 'मुझे जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा का फोन आया कि उनके क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बादल फटा है. यह लोकप्रिय मचैल माता यात्रा का मार्ग भी है जो यहीं से निकलती है. बादल फटने की घटना बहुत बड़े पैमाने पर हुई है, जिससे बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती है. हमने तुरंत जिला अधिकारियों से संपर्क किया, जो भी हैरान थे, क्योंकि इसने सभी को हैरान कर दिया था. उन्होंने घटनास्थल की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है। बहुत जल्द हमें और जानकारी मिल जाएगी. हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. प्रशासन चिकित्सा उपचार के लिए हेलीकाप्टर से बचाव की भी व्यवस्था करेगा.

 

14 August 2025
16:31 PM

J&K Cloudburst: प्रशासन द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी
Kishtwar Cloudburst LIVE:
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बादल फटने की वजह आई बाढ़ के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. प्रशासन ने आपदा प्रभावित चोसिटी गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर पद्दार में लोगों और तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए ये हेल्प डेस्क बनाया है. कंट्रोल रूमे के लिए पांच अधिकारियों को तैनात किया गया है. उपलब्ध कराए गए नंबर हैं:- 9858223125, 6006701934, 9797504078, 8492886895, 8493801381, और 7006463710. इसके अलावा, ज़िला नियंत्रण कक्ष के नंबर 01995-259555 और 9484217492 हैं, और किश्तवाड़ के पुलिस नियंत्रण कक्ष का नंबर 9906154100 है.

 

16:12 PM

Kishtwar Cloudburst LIVE: गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति की समीक्षा के लिए CM अब्दुल्ला से बात की 
Jammu And kashmir Kishtwar Cloudburst LIVE:
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किश्तवाड़ में भीषण बादल फटने के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की. शाह ने यह भी कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव अभियान चला रहा है और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.

15:50 PM

Kishtwar Cloudburst LIVE: हेल्प डेस्क स्थापित किया गया
Jammu And kashmir Kishtwar Cloudburst LIVE:
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चशोती में बादल फटने के बाद हेल्प डेस्क स्थापित किया गया.

fallback

 

15:42 PM

Kishtwar Cloudburst LIVE: किश्तवाड़ के बाद गांदरबल में भी बादल फटने की घटना
Jammu And kashmir Kishtwar Cloudburst LIVE:
किश्तवाड़ में बादल फटने से आई तबाही में 12 लोगों की मौत और कई घर बर्बाद हुए हैं. इस घटना अलावा अब गांदरबल में भी बादल फटने की घटना सामने आई है. 

15:23 PM

बादल फटने से काफी जनहानि' हो सकती है...  बोले- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
Jammu And Kashmir Kishtwar Cloud Burst Live: जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह घटना बहुत बड़े पैमाने पर हुई है, जिससे काफी जनहानि हो सकती है. उन्होंने आगे कहा, 'हमने तुरंत ज़िला अधिकारियों से संपर्क किया, जो भी हैरान थे, क्योंकि इस घटना ने सभी को चौंका दिया था. उन्होंने घटनास्थल की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है.'

15:13 PM

Kishtwar Cloud Burst Live: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 'त्रासदी पर गहरा दुख' व्यक्त किया
Jammu And Kashmir Kishtwar Cloud Burst Live:
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया.सीएम अब्दुल्ला ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने सोशल मिडिया पर अपने पोस्ट में लिखा,  'मुख्यमंत्री कार्यालय जिला प्रशासन के संपर्क में है और राहत एवं बचाव के सभी उपाय किए जा रहे हैं.'

15:10 PM

तेजी से चल रहा राहत बचाव कार्य जारी- बोले डीसी
Kishtwar Cloud Burst Live:
किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि राहत व बचाव कार्य जारी है. चशोती इलाके में अचानक बाढ़ आ गई है. मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें तैनात हैं. हम नुकसान का आकलन करने और शहरियों व तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोशिश कर रहे हैं. ज़िला प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि यात्रा मार्ग पर निर्धारित चिकित्सा केंद्रों पर पर्याप्त दवाइयां और डॉक्टर सहित चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हों.

 

15:07 PM

किश्तवाड़ में बादल फटने से 12 लोगों की मौत
Jammu Kishtwar Cloud Burst Live:
किश्तवाड़ के चिशोती इलाके में बादल फटने से भारी ताबाही हुई है. कई  घर पानी के तेज बहाव में बह गए हैं और बड़े नुकसान की खबर है.इस हादसे में लोग कई घायल हुए हैं. मौके पर रेस्क्यू टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
मोहम्मद अमजद शोएब

मोहम्मद अमजद शोएब पूर्णिया से निकलकर दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. वे जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. देश की सियासत, इतिहास और साहित्य में गहरी रुचि रखते हैं. अमजद निष्पक्षता और ईमानदारी के स...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;