SBI Cards IPO: क्या आपको लगाना चाहिए पैसा? यहां पढ़ें रोचक जानकारी
Advertisement
trendingNow1648460

SBI Cards IPO: क्या आपको लगाना चाहिए पैसा? यहां पढ़ें रोचक जानकारी

तो हम आपको बता रहे हैं कुछ रोचक बातें... 

प्रतीकात्मक तस्वीर....
प्रतीकात्मक तस्वीर....

नई दिल्ली: आज से बहुप्रतीक्षित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एसबीआई कार्ड्स आईपीओ (SBI Cards IPO) खुल रहा है. जहां बाजार के जानकार कह रहे हैं कि एसबीआई का ये आईपीओ काफी फायदेमंद है, वहीं आम निवेशकों में इसे लेकर कई सवाल भी हैं. अब आपके लिए जानना जरूरी है कि क्या इस नए आईपीओ में पैसा लगाना सही होगा या नहीं. तो हम आपको बता रहे हैं कुछ रोचक बातें जो आईपीओ में पैसा लगाने संबंधि फैसले में मददगार साबित हो सकते हैं...

2-5 मार्च तक खुले हैं आईपीओ
एसबीआई ने सिर्फ चार दिनों के लिए ही SBI Cards का IPO  खोला है. ऐसे में आप SBI कार्ड्स का IPO सब्सक्रिप्शन सिर्फ आज यानि 2 मार्च से 5 मार्च के बीच ही खरीद सकते हैं. 5 मार्च को आईपीओ बंद हो जाएगा. IPO का प्राइस रेंज 750-755 रुपये रखा गया है. बैंक ने प्रति निवेशक 19 शेयर ही आवंटन का साइज रखा है. यानि अगर आपने आईपीओ में पैसा लगाया तो कम से कम 19 शेयर तो मिलने की पूरी उम्मीद है. हालांकि कि शेयरों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है. 

ये है मार्केट साइज
SBI Cards क्रेडिट कार्ड जारी करने के मामले में भारत में दूसरे नंबर की कंपनी है. एसबीआई कार्ड्स के पास 18 फीसद मार्केट शेयर हैं। इस मामले में HDFC 25 फीसद मार्केट शेयर के साथ पहले नंबर पर आता है. एसबीआई कार्ड्स आईपीओ में 500 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे और करीब 13.05 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए पेशकश होगी. इसमें 3,72,93,371 तक शेयरों की बिक्री SBI करेगी. जबकि कार्लाइल ग्रुप 9,32,33,427 शेयर बेचेगी.

आरक्षण और छूट
इस आईपीओ में 18.65 लाख शेयर एसबीआई कार्ड्स के कर्मचारियों और 130.53 लाख शेयर एसबीआई के शेयरधारकों के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा IPO में एंकर निवेशकों के लिए 3,66,69,590 शेयर, क्‍यूआईबी के लिए 2,44,46,393 शेयर, एनआईआई के लिए 1,83,34,795 शेयर और आरआईआई के लिए 4,27,81,188 शेयर रखे गए हैं. कंपनी के कर्मचारियों को 15 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

ये वीडियो भी देखें:

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;