National Entrance Exam China: इसका सिलेबस काफी बड़ा होता है और यह छात्रों की गहन जानकारी और एनालिटिकल क्षमता (analytical skills) का टेस्ट करता है.
Trending Photos
Gaokao for University Admissions: चीन की 'गाओकाओ' (Gaokao) परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. यह परीक्षा चीन के छात्रों के लिए हायर एजुकेशन (यूनिवर्सिटी) में दाखिला पाने का एकमात्र और सबसे अहम जरिया है. ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि इस परीक्षा में सवाल आखिर कहां से आते हैं और इसका सिलेबस क्या होता है.
गाओकाओ परीक्षा का सिलेबस
गाओकाओ परीक्षा में मुख्य रूप से चार प्रमुख सब्जेक्ट से सवाल पूछे जाते हैं, जिनमें कुछ जरूरी (compulsory) और कुछ ऑप्शनल (elective) होते हैं. इसका सिलेबस काफी बड़ा होता है और यह छात्रों की गहन जानकारी और एनालिटिकल क्षमता (analytical skills) का टेस्ट करता है.
चीनी भाषा और साहित्य: यह सभी स्टूडेंट्स के लिए जरूरी सब्जेक्ट होता है. इसमें प्राचीन चीनी ग्रंथों और कविताओं से लेकर आधुनिक साहित्य, व्याकरण, पढ़ने की समझ (reading comprehension) और निबंध लेखन शामिल होता है.
गणित: गणित भी एक जरूरी विषय है, लेकिन इसके लिए दो अलग-अलग पेपर होते हैं:
ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम (Humanities Stream - Wen Ke) के लिए गणित: इसमें सांख्यिकी (Statistics), डेटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिक, सेट थ्योरी, अंकगणित, ज्यामिति (Geometry) और त्रिकोणमिति (Trigonometry) जैसे सब्जेक्ट शामिल होते हैं.
साइंस स्ट्रीम (Science Stream - Li Ke) के लिए मैथ: इसमें बीजगणित (Algebra), ज्यामिति (Geometry), कैलकुलस (Calculus - Differentiation, Integration), संभावना (Probability) और कॉम्प्लेक्स नंबर (Complex Numbers) जैसे ज्यादा एडवांस टॉपिक्स होते हैं.
विदेशी भाषा: आमतौर पर इसमें अंग्रेजी (English) शामिल होती है, लेकिन छात्र जापानी जैसी अन्य भाषाओं का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. इसमें पढ़ने की समझ, व्याकरण, वाक्य संरचना, निबंध लेखन और सुनने के स्किल का टेस्ट होता है.
गैप ईयर को बनाइए 'करियर ईयर', खाली बैठने की बजाय, इन 5 कामों से बदल सकते हैं अपनी तकदीर
ऑप्शनल विषय ('X' या 'Y' सिस्टम): छात्रों को अपनी स्ट्रीम (विज्ञान या ह्यूमैनिटीज) के आधार पर कुछ ऑप्शनल सब्जेक्ट में से चुनाव करना होता है.
विज्ञान स्ट्रीम: इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी शामिल होते हैं.
ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम: इसमें हिस्ट्री, राजनीति और भूगोल शामिल होते हैं.
SSC CGL 2025 के लिए आज से शुरू हो सकते हैं आवेदन, आप कैसे कर पाएंगे अप्लाई?