Advertisement
trendingPhotos2880473
photoDetails1hindi

अथाह धन-संपत्ति की चाहत होगी पूरी, घर में इस जगह पर स्थापित कर दें महाशक्तिशाली कुबेर यंत्र

Yantra Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस ब्रह्मांड की हर वस्तु किसी न किसी ऊर्जा से जुड़ी होती है. ऊर्जा एक ऐसी अदृश्य शक्ति है, जिसका प्रभाव हमारे जीवन पर सीधा पड़ता है. वास्तु शास्त्र में इसी ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक बदलाव लाने के लिए किया जाता है.

वास्तु में यंत्र का महत्व

1/6
वास्तु में यंत्र का महत्व

धार्मिक मान्यताओं में इसे ईश्वर या परमशक्ति कहा गया है. पहले लोग केवल सूर्य को ही ऊर्जा का मुख्य स्रोत मानते थे, लेकिन हमारे ऋषि-मुनियों ने ब्रह्मचेतना की अवधारणा प्रस्तुत की, जिसके अनुसार हर वस्तु में ऊर्जा का वास होता है. आज विज्ञान जगत भी इसे ‘कॉस्मिक एनर्जी’ के रूप में स्वीकार करता है. वास्तु के अनुसार, कुछ विशेष यंत्र घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. आइए, जानते हैं ऐसे प्रमुख यंत्रों के बारे में.

वास्तु दोष निवारण यंत्र

2/6
वास्तु दोष निवारण यंत्र

यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा के कारण बार-बार अनहोनी या अशांति का माहौल बन रहा है, तो वास्तु दोष निवारण यंत्र का उपयोग लाभकारी होता है. यह यंत्र घर में ऊर्जा के प्रवाह को संतुलित करता है और नकारात्मक प्रभाव को दूर करता है. इसे घर की पूर्व दिशा में स्थापित करना सबसे शुभ माना जाता है. साथ ही, इसके पास हरे पौधे रखने से सकारात्मक ऊर्जा और बढ़ती है.

श्री यंत्र

3/6
श्री यंत्र

श्री यंत्र को सबसे शक्तिशाली यंत्रों में गिना जाता है. यह धन, सुख-संपन्नता और आध्यात्मिक प्रगति का प्रतीक है. इसे रखने से आर्थिक स्थिरता आती है, लाभ के अवसर बढ़ते हैं और वास्तु दोष से उत्पन्न नकारात्मक असर कम होता है. इसे ऐसे स्थान पर रखा जाता है जहां वास्तु दोष मौजूद हो, ताकि वहां की ऊर्जा संतुलित हो सके.

कुबेर यंत्र

4/6
कुबेर यंत्र

कुबेर यंत्र धन के देवता भगवान कुबेर को समर्पित है. यह यंत्र धन-संपत्ति को आकर्षित करता है और वित्तीय स्थिरता बनाए रखने में मदद करता है. इसे पैसों की अलमारी, तिजोरी या जहां धन का लेन-देन होता है, वहां रखना शुभ होता है. इससे व्यापार और नौकरी दोनों में लाभ मिलने की संभावना बढ़ती है.

लक्ष्मी यंत्र

5/6
लक्ष्मी यंत्र

धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी को समर्पित यह यंत्र आर्थिक उन्नति, घर में सुख-शांति और संपन्नता लाने वाला माना जाता है. जिन लोगों के पास धन टिकता नहीं, उनके लिए यह विशेष लाभकारी है. इसे घर के उत्तरी कोने में स्थापित करना शुभ परिणाम देता है.

सिद्धनीसा यंत्र

6/6
सिद्धनीसा यंत्र

यह यंत्र खासतौर पर व्यापारियों के लिए एक सुरक्षात्मक कवच की तरह कार्य करता है. माना जाता है कि यह नजर-टोक और नकारात्मक शक्तियों को दुकान या घर में प्रवेश नहीं करने देता. इसे दुकान की चौखट के ऊपर लगाने से कारोबार में तरक्की मिलती है और बुरी शक्तियों का प्रभाव समाप्त होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;