AI की वजह से जॉब को लेकर हो रही टेंशन? नहीं हो परेशान..इन नौकरियों की जगह नहीं ले सकता है एआई!
Advertisement
trendingNow12793774

AI की वजह से जॉब को लेकर हो रही टेंशन? नहीं हो परेशान..इन नौकरियों की जगह नहीं ले सकता है एआई!

AI Irreplaceable Jobs: एआई के आने के बाद लोगों के बीच नौकरी को लेकर टेंशन बढ़ गई है, लेकिन आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. जानें कौन की नौकरी की जगह एआई नहीं ले सकता है. 

AI की वजह से जॉब को लेकर हो रही टेंशन? नहीं हो परेशान..इन नौकरियों की जगह नहीं ले सकता है एआई!

AI Irreplaceable Jobs Name: एआई के आने के बाद से जहां एक तरफ लोगों को काफी कामों में मदद मिली है तो वहीं, कई लोगों के लिए खतरे की घंटी जैसा हो गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि एआई के कारण कई लोगों की नौकरी चली जा रही है. ऐसे में लोगों को अब डर सताने लगा है कि कहीं एआई के वजह से उनकी भी जॉब ना चली जाए. ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है, इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी काम के नाम, जिन्हें चाहकर भी एआई खत्म नहीं कर सकती है. 

1. हेल्थ केयर
रोबोटिक सर्जरी के आने के बाद मेडिकल फील्ड में लोगों की जरूरत है. डॉक्टर, नर्स आदि प्रोफेशनल्स की जगह एआई नहीं ले सकता है. ऐसे में इसमें नौकरी पेशा करने वाले लोगों को जॉब की टेंशन नहीं करनी चाहिए. 

Trending Quiz: देश का ऐसा कौन सा जिला है जिसके नाम में सिर्फ दो अक्षर आते हैं?

2. साइबर सिक्योरिटी
एआई के जरिए बीते कुछ समय में साइबर अटैक की घटना ज्यादा सामने आ रही हैं. ऐसे में इससे बचने के लिए साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की जरूरत होती है जो एआई नहीं कर सकता है. 

3. क्रिएटिव स्किल्स
क्रिएटिव प्रोफेशनल जैसे- राइटर, डिजाइनर, फिल्म निर्माता, रिपोर्टर, आदि के तौर पर काम कर रहे है लोगों की जगह एआई नहीं ले सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लिए क्रियटिव माइंड की जरूरत होती है. 

4. टीचर
भले ही आज के समय में लोग वीडियो के जरिए पूरी पढ़ाई कर सकते हैं, लेकिन बच्चों को संभालना और उन्हें जिंदगी जीने का तरीका सिर्फ एक टीचर ही सीखा सकता है. ऐसे में एआई टीचर की जगह नहीं ले सकता है. 

NEET के नंबर पर सिर्फ ​MBBS ही नहीं, बल्कि इन मेडिकल कोर्स की भी कर सकते हैं पढ़ाई

5. लीगल प्रोफेशनल्स
वहीं, लॉ फील्ड से जुड़े लोगों के भी काम एआई नहीं कर सकता है. जैसे वकील और जज की जगह एआई नहीं ले सकता है. इस काम में फैसले लेने होते हैं. साथ ही सभी पक्षों को सुनना होता है जो एआई नहीं कर सकता है. 

TAGS

Trending news

;