Today Weather Update: मॉनसून ने अपनी एंट्री के साथ देश में धमाल मचाना शुरू कर दिया है. उत्तर से दक्षिण भारत तक कई राज्यों में भारी बरसात का अलर्ट है. अगर आप भी कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो पहले ये अपडेट जरूर जान लें.
Trending Photos
1 July 2025 Weather Update: देश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून की जोरदार बारिश शुरू हो चुकी है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने उत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. कम दबाव के क्षेत्रों और चक्रवाती हवाओं के कारण कई राज्यों में मूसलधार बारिश और तेज़ हवाएं देखने को मिल रही हैं. अगले 24 घंटों तक मौसम अस्थिर रहने की संभावना है, ऐसे में प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
यूपी के पश्चिमी जिलों में भारी बारिश का प्रकोप
प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आगरा, अलीगढ़, बदायूं, बरेली, बिजनौर, गौतम बुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा), गाज़ियाबाद, मुज़फ्फरनगर, मेरठ और सहारनपुर सहित कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश और 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. विशेष रूप से सहारनपुर में बादलों से ढका मौसम बना रहेगा और अगले 24 घंटों तक तेज बारिश और गरज-चमक जारी रह सकती है.
उत्तराखंड में पहाड़ों से मैदानी इलाकों तक बारिश
उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, चमोली, रुद्रप्रयाग और ऊधम सिंह नगर में अगले 8–12 घंटों के दौरान मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में दृश्यता कम होने और सड़कों के फिसलन भरे होने की संभावना है, जिससे यातायात और यात्रा प्रभावित हो सकती है.
छत्तीसगढ़: अल्पकालिक बारिश का अलर्ट
एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा और महासमुंद जैसे जिलों में अगले 3–4 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना है. मौजूदा मौसम प्रणाली धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ सकती है, जिससे आसपास के इलाकों में भी बारिश की गतिविधि फैल सकती है.
हिमाचल प्रदेश: इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना
हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा और कांगड़ा में अगले 4–6 घंटों तक व्यापक मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. लाहौल-स्पीति और किन्नौर जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम अचानक बदल सकता है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
पश्चिम बंगाल: दक्षिणी जिलों में बिखरी हुई बारिश
कोलकाता, हावड़ा, हुगली और उत्तर 24 परगना के क्षेत्रों में अगले 4–6 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. कोलकाता में आने-जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मौसम के अनुसार यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी जाती है.
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम?
अगले 24 घंटे के दौरान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पूर्वी गुजरात और कोंकण एवं गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, ओडिशा, विदर्भ, पूर्वी राजस्थान, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना है.
(साभार स्काईमेट वेदर)