Gen-Z Happiness: पढ़ाई और काम के अलावा जेन-जी खुद को कैसे रख रहे खुश, कहां से कर रहे शॉपिंग?
Advertisement
trendingNow12849051

Gen-Z Happiness: पढ़ाई और काम के अलावा जेन-जी खुद को कैसे रख रहे खुश, कहां से कर रहे शॉपिंग?

What Gen-Z is Doing: जेन-जी खुद को कैसे खुश रखते हैं वो किस तरह की शॉपिंग करना पसंद करते हैं? पैसे बचाने के लिए वो कहां से शॉपिंग करते हैं और फ्यूचर के लिए वो कैसे प्लानिंग कर रहे हैं इसके बारे में हम यहां कुछ चीजें बता रहे हैं.

Gen-Z Happiness: पढ़ाई और काम के अलावा जेन-जी खुद को कैसे रख रहे खुश, कहां से कर रहे शॉपिंग?

Gen-Z Happiness in India: आज हम बात करेंगे उन 5 बड़े-बड़े कामों की जो आजकल के युवा (Gen-Z और कुछ हद तक मिलेनियल्स) सबसे ज्यादा कर रहे हैं. सोचो, जैसे आप लोग गेम खेलते हो, वैसे ही ये लोग भी कुछ न कुछ करते रहते हैं. चलो आपको आसान भाषा में बताते हैं.

आज के युवा (Gen-Z) कौन से 5 काम सबसे ज्यादा कर रहे हैं?

सवाल 1: आजकल के युवा अपना ज्यादातर समय कहां बिताते हैं?
जवाब:
आजकल के युवा अपना ज्यादातर टाइम इंटरनेट पर अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर पर बिताते हैं. इसे हम 'डिजिटल दुनिया में जीना' भी कह सकते हैं.

सवाल 2: वे इंटरनेट पर क्या-क्या करते हैं?
जवाब:
वे इंटरनेट पर कई काम करते हैं, जैसे:

  • वीडियो देखते हैं (जैसे YouTube या Instagram रील्स पर).

  • गेम खेलते हैं (जैसे Free Fire या BGMI).

  • अपने दोस्तों से मैसेज पर बातें करते हैं (WhatsApp या Snapchat पर).

  • सोशल मीडिया (Instagram, Facebook) पर अपनी फोटो-वीडियो डालते हैं और दूसरों के देखते हैं.

सवाल 3: युवा सिर्फ स्कूल-कॉलेज में ही पढ़ते हैं या कुछ और भी सीखते हैं?
जवाब:
नहीं, वे सिर्फ स्कूल-कॉलेज में ही नहीं पढ़ते, बल्कि ऑनलाइन पढ़ाई और नए स्किल्स भी सीखते हैं. वे YouTube पर मुश्किल सवालों के जवाब ढूंढते हैं, किसी ऑनलाइन कोर्स से कोडिंग या ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे नए स्किल सीखते हैं.

सवाल 4: आजकल युवा सोशल मीडिया पर इतने एक्टिव क्यों रहते हैं?
जवाब:
युवा सोशल मीडिया पर खुद को दिखाने और दोस्तों से जुड़े रहने के लिए एक्टिव रहते हैं. वे अपनी रील्स बनाते हैं, फोटो और वीडियो पोस्ट करते हैं, और दूसरों के पोस्ट पर कमेंट और लाइक करते हैं. उन्हें लगता है कि इससे वे अपने दोस्तों से जुड़े हैं और उन्हें पहचान मिल रही है.

सवाल 5: शॉपिंग को लेकर आज के युवा क्या कर रहे हैं?
जवाब:
आज के युवा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और स्मार्ट तरीके से पैसे भी बचाते हैं. वे Amazon, Flipkart जैसी वेबसाइट्स से घर बैठे सामान ऑर्डर करते हैं. साथ ही, बहुत से युवा अब पैसे बचाने और इनवेस्टमेंट करने के तरीके भी सीख रहे हैं, जैसे छोटे-मोटे स्टॉक में पैसा लगाना या डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करना.

कहीं आप गलत शहर में तो नहीं ढूंढ रहे नौकरी? भारत के इन 10 नए 'जॉब कैपिटल' में है आपके सपनों की जॉब!

सवाल 6: पढ़ाई और काम के अलावा युवा खुद को कैसे खुश रखते हैं?
जवाब:
पढ़ाई और काम के बीच युवा एंटरटमेंट और खुद को खुश रखने के लिए भी समय निकालते हैं. वे दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाते हैं, मूवी देखते हैं (OTT प्लेटफॉर्म पर भी), गाने सुनते हैं (Spotify या JioSaavn पर), या सिर्फ अपने मनपसंद शो देखते हैं. कुछ युवा नई हॉबी भी सीखते हैं, जैसे गिटार बजाना या पेंटिंग करना, ताकि वे स्ट्रेस कम कर सकें.

आज के युवा डिजिटल दुनिया में बहुत ज्यादा समय बिताते हैं, नए स्किल सीखते हैं, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, स्मार्ट तरीके से शॉपिंग करते हैं, और खुद को खुश रखने के लिए एंटरटेनमेंट भी करते हैं.

Gen Z Education: BA, BSc और फिजिक्स-कैमिस्ट्री नहीं, अब ये पढ़ाई कर रहे जेन जी? चेक कर लीजिए पूरी लिस्ट

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;