NEET स्टूडेंट्स के अच्छी खबर, इस देश में बेहद कम फीस में होती है MBBS की पढ़ाई! यहां पढ़ लें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow12809961

NEET स्टूडेंट्स के अच्छी खबर, इस देश में बेहद कम फीस में होती है MBBS की पढ़ाई! यहां पढ़ लें पूरी डिटेल

Kyrgyzstan Top Medical Universities: अगर आप विदेश जाकर मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. खबर में जानें कैसे छात्र विदेश जाकर कम फीस के साथ एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. 

NEET स्टूडेंट्स के अच्छी खबर, इस देश में बेहद कम फीस में होती है MBBS की पढ़ाई! यहां पढ़ लें पूरी डिटेल

MBBS in Kyrgyzstan: विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना काफी छात्रों का होता है, लेकिन मंहगी फीस और रहने-खाने के खर्चे के कारण स्टूडेंट्स इसे पूरा नहीं कर पाते हैं. ऐसे में अगर आप मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश जाकर पढ़ाई करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक देश का नाम जहां छात्र बेहद कम फीस के साथ अपने डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं. 

देश में हाल ही NEET रिजल्ट का ऐलान हुआ है. इस परीक्षा को 12 लाख से अधिक छात्रों ने पास किया है. अब जल्द ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने वाली है.  वहीं, दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी छात्र हैं, जो विदेश जाकर MBBS करने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि विदेश में भारतीयों को नीट पास करने पर आसानी से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है.  

GK: किस देश में चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर लगता है जुर्माना?

इस देश में कम है MBBS की फीस
सबसे बड़ी दिक्कत हर छात्र को फीस को लेकर ही आती है, लेकिन इस खबर में हम जिस देश की बात कर रहे हैं वो किर्गिस्तान है. यहां किफायती फीस के साथ-साथ रहने-खाने का खर्च भी काफी कम है.  किर्गिस्तान में मेडिकल कोर्स कंप्लीट करने के बाद छात्रों को MD यानी डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की डिग्री मिलती है. ये डिग्री MBBS के बराबर की ही डिग्री होती है. इस  डिग्री को WHO से मान्यता मिली हुई है. 

क्या है MBBS की फीस?
इस डिग्री के लिए आपको 6 साल का वक्त लगेगा, जिसमें 5 साल एजुकेशन और एक साल की इंटर्नशिप होती है. कुल 10 सेमेस्टर में इसे बांटा गया है. फीस की बात करें तो, यहां हायर एजुकेशन के लिए आपको भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की तुलना में कम फीस देनी होती है. जानकारी के अनुसार, किर्गिस्तान में MBBS करने का खर्च करीब 3 - 4.5 लाख रुपये सालाना है. वहीं, कुछ मेडिकल संस्थानों की फीस 5 लाख रुपये तक है. 

कौन कर सकता है अप्लाई?
किर्गिस्तान में MD कोर्स में एडमिशन के लिए आपके पास 12वीं का रिजल्ट होना चाहिए जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट्स में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. वहीं, छात्र को NEET क्वालिफाई करना जरूरी है क्योंकि इसके आधार पर स्टूडेंट्स को भारत में प्रैक्टिस की इजाजत मिलती है. 

ये है किर्गिस्तान की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटीज

  • इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मेडिसिन

  • ओश स्टेट यूनिवर्सिटी, मेडिकल फैकल्टी

  • जलालाबाद स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी

  • एशियन मेडिकल इंस्टीट्यूट

  • किर्गिज रशियन स्लाविक यूनिवर्सिटी

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;