Advertisement
trendingPhotos2879573
photoDetails1hindi

हेमा मालिनी ने ठुकरा दिया था इस दीवाने का प्रपोजल, टूट गया था 70s के हीरो का दिल, फिर जिंदगी भर रहा कुंवारा

70s Actress Hema Malini: बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. हेमा मालिनी के न केवल फैंस बल्कि फिल्मी दुनिया में भी कई चाहने वाले हैं, जो उन्हें देखते ही उन पर दिल हार बैठते हैं. उन्हीं में से एक एक्टर एक्ट्रेस का काफी बड़ा दीवाना था, वो हसीना के पास शादी का प्रपोजल लेकर भी चला गया था. चलिए बताते हैं कौन था वो एक्टर-

हेमा मालिनी ने ठुकरा दिया मैरिज प्रपोजल

1/5
हेमा मालिनी ने ठुकरा दिया मैरिज प्रपोजल

Hema Malini: फिल्मी दुनिया में प्यार के किस्से काफी फेमस रहते हैं. कुछ की हैप्पी एंडिंग हो जाती है तो कुछ अधूरे प्यार के तौर पर जाने जाते हैं. इन्हीं में से एक आज हम आपको बताने जा रहे हैं. एक्ट्रेस हेमा मालिनी को एक एक्टर दिल दे बैठा था और हसीना के पास शादी का प्रपोजल लेकर भी गया था. लेकिन एक्ट्रेस ने मना कर दिया था.

टूट गया था 70s के हीरो का दिल

2/5
टूट गया था 70s के हीरो का दिल

दरअसल, साल 1975 में फिल्म 'शोले' के एक एक्टर का दिल बसंती यानी हेमा मालिनी के प्यार में दीवाना हो गया था. लेकिन एक्टर का एकतरफा प्यार था. इस एक्टर का नाम संजीव कुमार था. संजीव कुमार को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था, लेकिन उनके प्यार की हैप्पी एंडिंग नहीं हुई और हसीना की तरफ से रिजेक्शन मिला. जिसके बाद उन्होंने कभी शादी नहीं की थी.  

 

‘शोले’ का एक्टर

3/5
‘शोले’ का एक्टर

शोले फिल्म में संजीव कुमार ठाकुर के किरदार में नजर आए थे. फिल्मी दुनिया में संजीव कुमार एक बड़ा नाम हैं, लेकिन उनके इस एकतरफा प्यार के बारे में काफी कम लोगों को पता है. एक्टर का असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला है. वह गुजरात के सूरत के रहने वाले थे. संजीव कुमार ने अपने दौर में हेमा मालिनी, राखी गुलजार और मौसमी चटर्जी जैसी कई टॉप हीरोइनों के संग काम किया था.

 

एकतरफा प्यार में दीवाना था एक्टर

4/5
एकतरफा प्यार में दीवाना था एक्टर

संजीव कुमार का हेमा मालिनी से एकतरफा प्यार था. 'शोले' फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक्ट्रेस को प्रपोज किया था, जिसे हेमा मालिनी ने ठुकरा दिया था. बताया जाता है कि उस वक्त संजीव कुमार को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र एक-दूसरे को पहले से डेट कर रहे हैं. ड्रीम गर्ल के रिजेक्ट करने के बाद संजीव कुमार ने कभी शादी न करने का फैसला किया था और ताउम्र कुंवारे ही रहे थे. 

47 की उम्र में संजीव कुमार का हुआ था निधन

5/5
47 की उम्र में संजीव कुमार का हुआ था निधन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजीव कुमार ने अपनी मौत को लेकर भविष्यवाणी की थी. उन्होंने एक बार मजाक में कहा था कि बूढ़े नहीं होंगे, क्योंकि अपने परिवार के अन्य पुरुषों की तरह वह भी 50 की उम्र से ज्यादा नहीं जी सकते और बिल्कुल ऐसा ही हुआ था. संजीव कुमार की 6, नवंबर 1985 में हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई थी. उस वक्त संजीव कुमार 47 साल के थे. एक्टर की मौत के बाद उनकी कई फिल्में रिलीज हुई थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;