IAS टीना डाबी का वो अभियान, जिसने बदल दिया बाड़मेर का जेंडर रेशियो; अब मिलेगा अवॉर्ड
Advertisement
trendingNow12614396

IAS टीना डाबी का वो अभियान, जिसने बदल दिया बाड़मेर का जेंडर रेशियो; अब मिलेगा अवॉर्ड

IAS Tina Dabi: बाड़मेर की कलेक्टर आईएएस टीना डाबी एक बार फिर से चर्चा में है. दरअसल, उनके 'मरू उड़ान' अभियान के कारण बाड़मेर जिला के जेंडर रेशियो में काफी सुधार है, जिस कारण उन्हें कल नेशनल वोटर्स डे पर राजस्थान के गवर्नर द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

IAS टीना डाबी का वो अभियान, जिसने बदल दिया बाड़मेर का जेंडर रेशियो; अब मिलेगा अवॉर्ड

IAS Tina Dabi: टीना डाबी, जिन्होंने 2015 में महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा टॉप कर देशभर में सुर्खियां बटोरी थीं, आज एक बार फिर चर्चा में हैं. उनकी कड़ी मेहनत और प्रशासनिक कौशल ने उन्हें एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. इस बार उनके चर्चित 'मरू उड़ान' अभियान ने न केवल बाड़मेर जिले में जेंडर रेशियो को सुधारने में अहम भूमिका निभाई, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित भी किया जाएगा.

25 जनवरी को राज्यपाल करेंगे सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) के अवसर पर जयपुर में आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशन राव बागडे़ आईएएस अधिकारी टीना डाबी को सम्मानित करेंगे. उन्हें यह सम्मान बाड़मेर जिले में जेंडर रेशियो में सुधार और निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न उत्कृष्ट गतिविधियों के लिए दिया जाएगा.  

टीना डाबी ने बाड़मेर में कलेक्टर के पद पर रहते हुए 'मरू उड़ान' अभियान चलाया. इस अभियान का उद्देश्य न केवल महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना था, बल्कि जिले के सामाजिक और सांस्कृतिक ढांचे में बदलाव लाना भी था. अभियान की बदौलत जिले में महिला वोटर्स की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई. 

बाड़मेर में जेंडर रेशियो में हुआ सुधार
टीना डाबी के नेतृत्व में बाड़मेर जिले में जेंडर रेशियो 877 से बढ़कर 897 तक पहुंच गया. इस महत्वपूर्ण बदलाव में 'मरू उड़ान' अभियान की भूमिका को सभी ने सराहा. अभियान के तहत महिला वोटर्स लिस्ट में अधिक से अधिक नाम जोड़े गए.

टीना डाबी ने बताया कि वोटर लिस्ट में बच्चियों के नाम जोड़ने को प्राथमिकता दी गई. पहले लोग बच्चियों के नाम लिस्ट में जुड़वाने से कतराते थे. अभियान के तहत परिजनों को समझाकर उन्हें इस बदलाव के लिए प्रेरित किया गया. इसके अलावा, वोटर लिस्ट को सही करने और नए नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाए गए

'मरू उड़ान' अभियान: महिलाओं के लिए उम्मीद की किरण
'मरू उड़ान' अभियान का उद्देश्य सिर्फ वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना नहीं था, बल्कि महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए बहुआयामी प्रयास करना था. इसके अंतर्गत कौशल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, और आर्थिक स्वावलंबन पर फोकस किया गया.

टीना डाबी ने बताया कि अभियान के तहत सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे वोटर-पॉपुलेशन रेशियो, ईपी रेशियो, और पुरुष-महिला वोटर जेंडर रेशियो के आंकड़ों पर गंभीरता से काम करें. इसका परिणाम यह हुआ कि जिले में महिलाओं की भागीदारी में सुधार हुआ और जेंडर रेशियो बेहतर हुआ.

राज्य और केंद्र सरकार से मिली सराहना
टीना डाबी के 'मरू उड़ान' अभियान को राज्य सरकार ने एक रोल मॉडल के रूप में अपनाया. राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि इसे अब पूरे राज्य में लागू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह अभियान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उठाया गया एक क्रांतिकारी कदम है.

केंद्र सरकार ने भी इस अभियान की सराहना की है. 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना की 10वीं वर्षगांठ पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में टीना डाबी ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया और 'मरू उड़ान' का प्रेजेंटेशन दिया. उन्होंने इस अभियान के तहत किए जा रहे प्रयासों को विस्तार से समझाया.

पूरे राजस्थान में लागू हुआ 'मरू उड़ान'
राज्य सरकार ने 'मरू उड़ान' अभियान की सफलता को देखते हुए 9 जनवरी 2025 को इसे पूरे राजस्थान में लागू करने का फैसला किया. अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है.

समाज में बदलाव की प्रेरणा बनीं टीना डाबी
आईएएस टीना डाबी की प्रशासनिक कुशलता और उनकी दूरदर्शिता ने बाड़मेर जिले में न केवल जेंडर रेशियो सुधारने में सफलता दिलाई, बल्कि उन्होंने महिलाओं को समाज में अपनी भूमिका मजबूत करने का अवसर भी प्रदान किया.

उनका 'मरू उड़ान' अभियान अब राष्ट्रीय स्तर पर एक मिसाल बन चुका है. यह दिखाता है कि अगर सही नीतियों और प्रयासों को सही दिशा में लागू किया जाए, तो समाज में सकारात्मक बदलाव लाना संभव है.

About the Author

TAGS

Trending news

;