MBBS Fees in Iran and Israel: अगर आप कंफ्यूज हैं कि ईरान या इजराइल दोनों में से किस देश में MBBS की सबसे कम फीस हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं. खबर में पढ़ें पूरी डिटेल्स.
Trending Photos
MBBS Fees in Iran and Israel: ईरान और इजराइल दोनों ही देश मेडिकल स्टडी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन छात्रों के मन में ये सवाल उठता है कि MBBS की फीस कहां है सबसे कम? और किस देश में रहना, खाने का खर्च भी कम होगा. ऐसे में इस खबर में हम आपको बताएंगे इन सभी सवालों के जवाब.
ईरान में MBBS की फीस
बता दें, ईरान भारतीय छात्रों के लिए MBBS पढ़ने का सबसे सस्ता और पसंदीदा देश है. यहां की मेडिकल फीस भारत के प्राइवेट कॉलेजों से काफी ज्यादा कम है. यहां मेडिकल की डिग्री WHO और NMC से मान्यता प्राप्त होती है. इतना ही नहीं रहने का खर्चा भी ईरान में कम है.
जानकारी के अनुसार, ईरान में MBBS की सालाना फीस 2 से 5 लाख रुपये है. यानी की पूरी डिग्री 18-25 लाख रुपये कंप्लीट हो जाएगी, जिसमें हॉस्टल भी शामिल है. वहीं, भारत में प्राइवेट कॉलेजों की सलाना फीस 8-9 लाख के आस-पास तक होती है. ऐसे में ज्यादा छात्र डॉक्टर की पढ़ाई के लिए ईरान जाना पसंद करते हैं. ईरान की यूनिवर्सिटीज अंग्रेजी में कोर्स ऑफर करती हैं.
इजराइल में MBBS की फीस
वहीं, इजराइल की बात करें तो यहां MBBS या MD प्रोग्राम सीमित हैं और ज्यादातर हिब्रू में हैं. ऐसे में छात्रों को हिब्रू भाषा सीखना जरूरी हो सकता है. मेडिकल कोर्स के लिए यहां फीस और रहने, खाने का खर्चा ईरान के मुकाबले ज्यादा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इजराइल में MD प्रोग्राम की सालाना फीस 12-20 लाख रुपये है.
कैसे होता है एडमिशन?
ईरान में MBBS के लिए आपका NEET पास करना बेहद जरूरी है. इसके अलावा 12वीं में 50-70% मार्क्स और PCB सब्जेक्ट्स होना चाहिए. वहीं, इजराइल में मेडिकल कोर्स के लिए आपकी हाई स्कूल में 90% नंबर होने चाहिए. साथ ही आपको एंट्रेस टेस्ट भी देना हो सकता है.