Advertisement
trendingPhotos2878398
photoDetails1hindi

हरतालिका तीज से पहले बनवा लें 4 से 5 ग्राम में गोल्ड मंगलसूत्र लॉकेट, सुहाग की निशानी को करें फ्लॉन्ट

भारत में बहुत सी महिलाएं शादी के बाद सोने के मंगलसूत्र पहनना पसंद करती हैं. कुछ जगहों पर सोने के मंगलसूत्र पहनने की परंपरा सदियों से चली आ रही हैं. बहुत सी महिलाएं सोने के दाम कम होने का इंतजार करती हैं ताकि वो नए डिजाइन के गोल्ड मंगलसूत्र लॉकेट खरीद सके. आज हम आपको गोल्ड मंगलसूत्र लॉकेट के कुछ ऐसे ट्रेडिशनल डिजाइंस दिखाएंगे जो 4 से 5 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाएंगे.

 

गोल्ड मंगलसूत्र लॉकेट डिजाइंस

1/5
गोल्ड मंगलसूत्र लॉकेट डिजाइंस

 भारत  में बहुत सी शादीशुदा महिलाएं सोने के गहने पहनना पसंद करती हैं. कई महिलाएं गोल्ड मंगलसूत्र पहनती तो हैं पर नए मंगलसूत्र के लिए पैसे जमा करती रहती हैं. बहुत सी महिलाएं सोने के दाम घटने का इंतजार करती रहती हैं जिसके बाद वो सोने की ज्वेलरी की खरीदारी करती हैं. आजकल सोने के भाव कम हैं जिस वजह से महिलाएं जमकर सोने की खरीदारी कर रही हैं. आज हम आपको गोल्ड मंगलसूत्र लॉकेट के ऐसे ट्रेडिशनल डिजाइंस दिखाएंगे जो 4 से 5 ग्राम सोने में आसानी से बन जाएंगे.

 

नक्काशी

2/5
नक्काशी

अगर आपको बारीक कारीगरी और नक्काशी पसंद है तो आपके लिए इस तरह के मंगलसूत्र लॉकेट बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे. मंगलसूत्र लॉकेट के नक्काशी वाले डिजाइंस आप छोटे काले मोतियों की माला में भी लगवा सकते हैं. इस तरह के डिजाइंस आपके लुक में देसी टच ऐड करते हैं.

स्टोन

3/5
स्टोन

गोल्ड के बेस पर इस तरह के स्टोन लगे हुए डिजाइंस का चलन भी आजकल बेहज ही ज्यादा है. इस तरह के डिजाइंस 2 से 3 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाएंगे. अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप सिंपल स्टोन की जगह पर डायमंड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

परफेक्ट

4/5
परफेक्ट

साड़ी हो या सूट हर तरह के एथनिक आउटफिट्स के साथ इस तरह के डिजाइंस बिल्कुल परफेक्ट लगते हैं. अगर आप चाहे तो इसे आप काले मोतियों की जगह लाल मोतियों में लगवा कर पहन सकती हैं. ऐसा करने से आपको यूनिक लुक मिलेगा.

डेली वियर

5/5
डेली वियर

महिलाओं को रोजाना इस तरह के डिजाइंस को कैरी करने में बेहद सहूलियत मिलती है. इस तरह के डिजाइंस को आप इंडियन के अलावा वेस्टर्न और फॉर्मल वियर पर भी कैरी कर सकती हैं. ऐसे सिंपल और मिनिमल डिजाइंस आपके हर तरह के लुक में चार चांद लगा देंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;