Advertisement
trendingPhotos2878409
photoDetails1hindi

ऐसे 7 जानवर जो सिर्फ इंडिया में ही पाए जाते हैं, दुनिया के लोग देखने को हैं तरसते!

Rare Animals Of India: भारत अपनी अनोखे जीवों के लिए दुनिया भर में मशहूर है. यहां की वादियां, जंगल, पहाड़ और मैदानी इलाके कई ऐसे जीवों का घर हैं, जो सिर्फ यहीं पाए जाते हैं. ये जीव न सिर्फ दुर्लभ हैं, बल्कि इनका अस्तित्व भी हमारे पर्यावरण के संतुलन के लिए बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं 7 ऐसे अनोखे जीवों के बारे में, जो सिर्फ भारत में पाए जाते हैं और दुनिया के लिए किसी खजाने से कम नहीं हैं.

 

नीलगिरी ताहर

1/7
नीलगिरी ताहर

नीलगिरी ताहर एक मज़बूत बकरा है, जिसके बाल छोटे और खुरदरे होते हैं. यह सिर्फ दक्षिण-पश्चिमी घाट के घास के मैदानों में मिलता है. पहाड़ी इलाकों में इसकी फुर्ती और संतुलन देखने लायक होता है.

 

संगाई

2/7
संगाई

संगाई हिरण को "डांसिंग डियर" भी कहा जाता है क्योंकि यह चलते समय मानो नाच रहा हो. इसके सींगों की खास बनावट इसे और भी अलग बनाती है. यह सिर्फ मणिपुर के लोकटक झील के पास के दलदली इलाकों में मिलता है.

 

एशियाई शेर

3/7
एशियाई शेर

एशियाई शेर अपनी ताकत और दहाड़ के लिए मशहूर है. इसकी पहचान इसके पेट तक लटकते हुए ढीले चमड़े से होती है. यह शेर सिर्फ गुजरात के गिर जंगल में पाया जाता है और भारत की शान माना जाता है.

 

माउस डियर

4/7
माउस डियर

माउस डियर एक बेहद छोटा और प्यारा जीव है, जो देखने में चूहे और हिरण का मिश्रण लगता है. यह केवल पत्तियां और पौधे खाता है और भारत के प्रायद्वीपीय इलाकों में पाया जाता है.

 

लायन-टेल्ड मकाक

5/7
लायन-टेल्ड मकाक

गहरे काले बाल और लंबी पतली पूंछ वाला यह बंदर उष्णकटिबंधीय और मानसूनी जंगलों में पाया जाता है. इसकी सफेद अयाल जैसी दाढ़ी इसे शेर जैसा लुक देती है.

 

कैराकल

6/7
कैराकल

कैराकल मध्यम आकार की जंगली बिल्ली है, जिसका चेहरा छोटा और दाढ़ लंबे होते हैं. इसके कानों के सिरे काले बालों के गुच्छों से ढके होते हैं. यह खासतौर पर उत्तर-पश्चिम भारत के शुष्क इलाकों में पाई जाती है.

 

क्लाउडेड लेपर्ड

7/7
क्लाउडेड लेपर्ड

यह दुर्लभ जंगली बिल्ली हिमालय के घने जंगलों में पाई जाती है. इसके शरीर पर बादलों जैसे धब्बे होते हैं, जो इसे बेहतरीन छलावरण देते हैं. यह भारत, भूटान और दक्षिण चीन के कुछ हिस्सों में मिलती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;