नीलगिरी ताहर एक मज़बूत बकरा है, जिसके बाल छोटे और खुरदरे होते हैं. यह सिर्फ दक्षिण-पश्चिमी घाट के घास के मैदानों में मिलता है. पहाड़ी इलाकों में इसकी फुर्ती और संतुलन देखने लायक होता है.
संगाई हिरण को "डांसिंग डियर" भी कहा जाता है क्योंकि यह चलते समय मानो नाच रहा हो. इसके सींगों की खास बनावट इसे और भी अलग बनाती है. यह सिर्फ मणिपुर के लोकटक झील के पास के दलदली इलाकों में मिलता है.
एशियाई शेर अपनी ताकत और दहाड़ के लिए मशहूर है. इसकी पहचान इसके पेट तक लटकते हुए ढीले चमड़े से होती है. यह शेर सिर्फ गुजरात के गिर जंगल में पाया जाता है और भारत की शान माना जाता है.
माउस डियर एक बेहद छोटा और प्यारा जीव है, जो देखने में चूहे और हिरण का मिश्रण लगता है. यह केवल पत्तियां और पौधे खाता है और भारत के प्रायद्वीपीय इलाकों में पाया जाता है.
गहरे काले बाल और लंबी पतली पूंछ वाला यह बंदर उष्णकटिबंधीय और मानसूनी जंगलों में पाया जाता है. इसकी सफेद अयाल जैसी दाढ़ी इसे शेर जैसा लुक देती है.
कैराकल मध्यम आकार की जंगली बिल्ली है, जिसका चेहरा छोटा और दाढ़ लंबे होते हैं. इसके कानों के सिरे काले बालों के गुच्छों से ढके होते हैं. यह खासतौर पर उत्तर-पश्चिम भारत के शुष्क इलाकों में पाई जाती है.
यह दुर्लभ जंगली बिल्ली हिमालय के घने जंगलों में पाई जाती है. इसके शरीर पर बादलों जैसे धब्बे होते हैं, जो इसे बेहतरीन छलावरण देते हैं. यह भारत, भूटान और दक्षिण चीन के कुछ हिस्सों में मिलती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़