कम फीस के साथ इस देश में कर सकते हैं MBBS की पढ़ाई, एडमिशन से पहले नोट कर लें ये बातें
Advertisement
trendingNow12835071

कम फीस के साथ इस देश में कर सकते हैं MBBS की पढ़ाई, एडमिशन से पहले नोट कर लें ये बातें

MBBS From Abroad: नीट के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. वहीं, छात्र अब एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए एडिमशन को लेकर परेशान हैं. खबर में जानें कम फीस में आप कहां पढ़ाई कर सकते हैं. 

कम फीस के साथ इस देश में कर सकते हैं MBBS की पढ़ाई, एडमिशन से पहले नोट कर लें ये बातें

MBBS in Bangladesh: कई छात्रों का सपना होता है कि वो हायर एजुकेशन के लिए विदेश जाकर पढ़ाई करें, लेकिन काफी अधिक फीस होने के कारण कुछ छात्रों का ये सपना..एक सपना ही रह जाता है, लेकिन अगर आपसे ये कहा जाए कि कम फीस के साथ आप विदेश जाकर MBBS की पढ़ाई कर सकते हैं तो ये यकीन करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन ये सच है. चलिए आपको बताते हैं.  

वैसे एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए विदेश के लिए कई सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं, लेकिन बात अगर सस्ती पढ़ाई की जाए तो भारत के कई पड़ोसी देशों का नाम इसमें आता है. इनमें से एक है बांग्लादेश. जी हां, बांग्लादेश में MBBS की पढ़ाई काफी सस्ती है. साथ ही ये ज्यादा दूर ना होने की वजह से भारतीय छात्रों के लिए अनुकूल भी है.  हालांकि बीच में बांग्‍लादेश में राजनीतिक अस्‍थिरता  हुई थी, जिसकी वजह से लोगों के लिए ये जगह सुरक्षित नहीं थी, लेकिन अब हालात पहले के मुकाबले सामान्‍य हैं.

कितनी है फीस?
फीस की बात करें, तो भारत की तुलना में बांग्लादेश में MBBS की पढ़ाई के लिए फीस कम है.  जानकारी के अनुसार, यहां पर 25 लाख से लेकर 50 लाख रुपये में पूरा कोर्स हो सकता है. यानी की एक साल की फीस 5 साल के करीब है. फीस के अलावा भी बांग्लादेश में रहना खाना, ट्रांसपोर्ट, आदि का खर्च कम है. 

Panchayat के 'सचिव जी' उर्फ जितेंद्र कुमार कितने पढ़े लिखें हैं? IIT से हैं ग्रेजुएट, बेरोजगारी के भी काटे दिन

कौन कर सकता है बांग्लादेश से MBBS की पढ़ाई?

  • छात्र साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स,केमिस्ट्री,बायोलॉजी)से 12वीं में पास होना चाहिए.

  • नीट एग्जाम क्लियर करना जरूरी है. इसके बिना एडमिशन नहीं मिलेगा.

  • छात्र की उम्र 17 साल से कम नहीं होनी चाहिए.

  • कैंडिडेट के पास पासपोर्ट होना जरूरी है.

  • मेडिकल फिटनेस टेस्ट भी आपको पास करना होगा. 

  • आपको हिंदी के अलावा अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए. 

इन कॉलेज से कर सकते हैं MBBS की पढ़ाई

  • ढाका नेशनल मेडिकल कॉलेज

  • इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज

  • बांग्लादेश मेडिकल कॉलेज

  • तैरुन्नेसा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज

  • कुमुदिनी महिला मेडिकल कॉलेज

  • होली फैमिली रेड क्रिसेंट मेडिकल कॉलेज

नोट- एडमिशन और फीस आदि से जुड़ी पूरी डिटेल के लिए आप कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

About the Author
author img
मुस्कान चौरसिया

ज़ी न्यूज में एजुकेशन डेस्क का हिस्सा हैं. देशभर से जुड़ी शैक्षणिक नीतियों, परीक्षाओं, एडमिशन, करियर गाइडेंस और छात्रों से संबंधित खबरें लिखती हैं. जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;