दिल्ली-NCR नहीं बल्कि बर्नीहाट है सबसे प्रदूषित शहरों में सबसे ऊपर, जानें कहां है ये City
Advertisement
trendingNow12678254

दिल्ली-NCR नहीं बल्कि बर्नीहाट है सबसे प्रदूषित शहरों में सबसे ऊपर, जानें कहां है ये City

Where is Burnihat: दुनिया के शीर्ष 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 शहर भारत के हैं. इस लिस्ट में असम का बर्नीहाट सबसे ऊपर है. पढ़ें पूरी खबर... 

दिल्ली-NCR नहीं बल्कि बर्नीहाट है सबसे प्रदूषित शहरों में सबसे ऊपर, जानें कहां है ये City

World's Most Polluted City: भारत में प्रदूषण के कारण कई शहरों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हाल कुछ ऐसा है कि साल 2024 में दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 13 शहर शामिल हैं जिसमें बर्नीहाट टॉप पर है. वहीं, दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी की कैटेगरी में सबसे ऊपर है. भारत 2024 में दुनिया का 5वां सबसे प्रदूषित देश बन गया है. 

स्विस एयर क्वालिटी टेक्नॉलॉजी कंपनी IQ एयर की 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में भारत में पीएम 2.5 के स्तर में 7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. 2024 में PM 2.5 का स्तर औसतन 50.6 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा. 

क्या है PM 2.5 PM?
जानकारी के लिए बता दें, 2.5 हवा में मौजूद 2.5 माइक्रॉन से छोटे माइक्रो प्रदूषण कणों को कहते हैं. ये कण फेफड़े और ब्लड में प्रवेश कर सकते हैं. जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ, दिल की बीमारी हो सकती है. इसकी सबसे बड़ी वजह गाड़ियों से और उद्योगों से निकलने वाला धुआं और फसलों के खरपतवार का जलना शामिल है.

एग्जाम की टेंशन हो जाएगी दूर! पढ़ें स्वामी विवेकानंद के ये Motivational Quotes

ये हैं 13 प्रदूषित शहरों के नाम
1. बर्नीहाट 
2. दिल्ली
3. मुल्लांपुर
4. फरीदाबाद
5. लोनी
6. नई दिल्ली
7. गुरुग्राम
8. श्रीगंगानगर
9. ग्रेटर नोएडा
10. भिवाड़ी
11. मुजफ्फरनजर
12. हनुमानगढ़
13. नोएडा

कहां है बर्नीहाट? (Where is Burnihat)
बता दें, असम और मेघालय की सीमा पर बर्नीहाट शहर स्थित है.  ये शहर प्रदूषित शहरों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. पॉल्यूशन का बढ़ना स्थानीय कारखानों से निकलने वाले उत्सर्जन (emissions) के कारण है, जिसमें शराब निर्माण और लोहा स्टील प्लांट शामिल हैं. इन कारखानों से निकलने वाले धुएं से शहर की आबो हवा पर असर पड़ रहा है. 

WHO की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक और स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाहकार सौम्या स्वामीनाथन ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, हमारे पास डेटा है. अब हमें एक्शन लेने की जरूरत है. कुछ उपाय आसान हैं जैसे बायोमास को एलपीजी से बदलना. भारत के पास इसके लिए पहले से ही एक  योजना है, लेकिन हमें अतिरिक्त सिलेंडरों पर सब्सिडी देनी चाहिए. 

Top 5 NIT Colleges: ये हैं देश के टॉप 5 NIT कॉलेज

Trending news

;