मुंबई, दिल्ली या फिर बेंगलुरु..स्टूडेंट्स के लिए कौन-सी मेट्रो सिटी है बेस्ट, कहां की पढ़ाई है किफायती?
Advertisement
trendingNow12842774

मुंबई, दिल्ली या फिर बेंगलुरु..स्टूडेंट्स के लिए कौन-सी मेट्रो सिटी है बेस्ट, कहां की पढ़ाई है किफायती?

Most Affordable Cities in India: मुंबई, दिल्ली या फिर बेंगलुरु..कौन सा शहर पढ़ाई के लिए किफायती है? कहां पढ़ना छात्रों के लिए आसान है? खबर में जानें डिटेल. 

मुंबई, दिल्ली या फिर बेंगलुरु..स्टूडेंट्स के लिए कौन-सी मेट्रो सिटी है बेस्ट, कहां की पढ़ाई है किफायती?
  1. Most Affordable Cities For Education: दुनिया भर में पढ़ाई की फीस में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. ऐसे में छात्र उन जगह की तलाश में होते हैं, जहां वह कम फीस में पढ़ाई कर सके. साथ ही कम खर्च में रह सके. ऐसे में अगर देश की टॉप मेट्रो सिटी दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की बात करें तो इन तीनों की शहर में कई सारे शिक्षण संस्थान भी हैं और अधिकतर छात्र यहां पढ़ाई करना भी पसंद करते हैं, लेकिन आज के इस खबर में हम बात करेंगे कि इन तीनों शहर में कहां पढ़ना ज्यादा किफायती हो सकता है. 
  2. किफायती शहरों में एक 
    क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज़ 2026 की रैंकिंग के अनुसार, राजधानी दिल्ली को इन तीनों शहरों में सबसे ज्यादा किफायती शहर बताया गया है. साथ ही दुनिया भर में भी सबसे किफायती जगहों में से एक कहा गया है. हालांकि, इसके अलावा और भी कई वजहों से दिल्ली बाकी दो शहरों से ज्यादा पढ़ाई के मामले में आगे है. 
  3. रहना-खाना है किफायती
    बता दें, दिल्ली में पढ़ाई करना इसलिए किफायती है क्योंकि यहां रहने और खाने का खर्चा कम है. जैसे- कमला नगर, मुर्खजी नगर, अशोक नगर आदि. यहां अधिकतर छात्र रहना पसंद करते हैं. खाने के लिए भी यहां हर चीज सस्ते दामों पर मिल जाती है. वहीं, दिल्ली में यूनिवर्सिटी की फीस भी काफी कम है, जो छात्र के लिए सबसे बड़ी चीज होती है. ट्रेवल करने के लिए मेट्रो के अलावा भी खर्च काफी कम है. 
  4. हालांकि, छात्रों के अनुसार, दिल्ली को वह सबसे प्रदूषित और अन सेफ मानते शहर हैं, जिसकी वजह से छात्रों के मन दिल्ली को लेकर सवाल हमेशा से खड़े होते हैं. वहीं, बेंगलुरु और मुंबई.. दिल्ली की तुलना में मंहगा शहर है. यहां रहने और खाने के लिए भी काफी ज्यादा खर्च होते हैं. ऐसे में दिल्ली को किफायती शहर माना गया है.  
About the Author
author img

TAGS

Trending news

;