Blockbuster Film: आजकल ज्यादातर फिल्में ऐसी आ रही है जिसमें कोई ना कोई सीन ऐसा होता है जिसकी वजह से मूवी को परिवार के साथ देखना दूभर हो जाता है. लेकिन, आज हम आपको 31 साल पुरानी ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जिसमें ना तो कोई बोल्ड सीन और ना ही अश्वलील बात है, बल्कि कहानी से लेकर फिल्म के गाने भी इतने पॉपुलर हुए थे कि इस फिल्म को जितनी बार देखो उनती बार ये मन को रिफ्रेश कर देती है.
इस फिल्म का नाम 'हम आपके है कौन' है. 3 घंटा 26 मिनट की इस फिल्म को में एक-एक किरदार और उसकी कहानी इतनी चुनचुन कर लिखा है कि मूवी को शुरुआत से लेकर आखिर तक देखने में मजा आ जाता है. ये फिल्म बॉलीवुड की कल्ट क्लालिक फिल्म है जो ना केवल परिवार का मतलब समझाती है बल्कि हर जनरेशन के लिए एक दम परफेक्ट है.
सूरज बड़जात्या की ये मूवी 1994 में आई थी. इसमें सलमान खान के अलावा माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे. इसके अलावा मोहनीश बहल, अनुपम खेर, रीमा लागू, रेणुका सहाणे और बिंदू जैसे सितारों से सजी इस कहानी ने लोगों के दिलों में जगह बना ली थी. खास बात है कि इस फिल्म में कुल मिलाकर 14 गाने थे और सारे के सारे हिट हुए थे.
इस फिल्म की कहानी में माधुरी और रेणुका बहनें होती हैं. रेणुका की शादी अनुपम खेर के करीबी दोस्त के बड़े बेटे मोहनीश बहल से होती है. शादी की तैयारियों और फंक्शंस के बीच खूब धूम धड़ाका होता है. इस दौरान मोहनीश के फिल्म में भाई बने सलमान और माधुरी के बीच प्यार हो जाता है.
इधर, रेणुका डिलीवरी के बाद अपने मायके आती है. तभी उसका सीढ़ियों से पैर फिसल जाता है और उसकी मौत हो जाती है. इसके बाद कहानी ऐसी करवट लेती है कि हर किसी की आंख से आंसू निकाल देती है. इस फिल्म का बजट 4.5 करोड़ था. जबिक मूवी ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 135 करोड़ किया था. यानी कि जबरदस्त मुनाफा कमाया. इसके साथ की कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
'हम आपके है कौन' फिल्म भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय हिंदी फिल्म थी. इसके अलावा 4.5 करोड़ के बजट में 1086% का मुनाफा, दीदी तेरा दीवाना गाने का साउंडट्रैंक काफी ज्यादा फेमस हुआ था, इसे बेस्ट लोकप्रिय फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला. इसके साथ ही फिल्मफेयर में 13 नामांकन और 5 अवॉर्ड.
साथ ही 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म के नाम सबसे ज्यादा दर्शकों की संख्या 7,39,62,000 का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. कुल मिलाकर इस फिल्म के नाम 6 रिकॉर्ड्स है. इस मूवी को आईएमडीबी ने 7.5 की रेटिंग दी है. इस मूवी को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़