NEET UG 2025: 1 करोड़ नहीं सिर्फ 70,000 रुपये है यहां MBBS की फीस, कितनी है नीट यूजी कटऑफ?
Advertisement
trendingNow12630647

NEET UG 2025: 1 करोड़ नहीं सिर्फ 70,000 रुपये है यहां MBBS की फीस, कितनी है नीट यूजी कटऑफ?

Top Medical Colleges: यहां हम आपको कम फीस में MBBS कराने वाले कॉलेज के बारे में बता रहे हैं इसके अलावा एक और प्राइवेट कॉलेज की फीस के बारे में भी जानकारी दी है.

NEET UG 2025: 1 करोड़ नहीं सिर्फ 70,000 रुपये है यहां MBBS की फीस, कितनी है नीट यूजी कटऑफ?

Lowest MBBS Fees: नीट यूजी (NEET UG) भारत में मेडिकल एजुकेशन का एंट्री गेट है, और हर साल लाखों स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होते हैं, जिससे मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लिया जा सके. मेडिकल की पढ़ाई में जो सबसे अहम चीज है वो है कॉलेजों की फीस. प्राइवेट कॉलेजों की फीस इतनी ज्यादा है कि वह आम आदमी की बस की बात नहीं है. आज हम यहां आपको सस्ते में मेडिकल की पढ़ाई कहां से की जा सकती है इसके बारे में बता रहे हैं. हम यहां ऐसे कॉलेज के बारे में बता रहे हैं जिसकी फीस 60,000 रुपये हैं. मतलब MBBS की फीस साठ हजार रुपये है.

आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज (AFMC)

1948 में शुरू हुए इस कॉलेज पर देश की आर्म्‍ड फोर्सेज को ज्यादातर मेडिकल स्टाफ मुहैया कराने की जिम्मेदारी है. यह पूरी तरह से रेजिडेंशियल कैंपस है जो पुणे कैंटोनमेंट में है. NIRF 2024 मेडिकल कॉलेज रैंकिंग में 30वें स्थान के साथ यह भारत में मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए एक टॉप ऑप्शन बना हुआ है. एक सरकारी संस्थान होने के नाते यहां एमबीबीएस की फीस कम है. यहां MBBS की फीस सालाना 60,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच होती है. पीजी प्रोग्राम जैसे MD और MS के लिए फीस आमतौर पर ज्यादा होती है.

AFMC पुणे में जनरल/EWS कैटेगरी के लिए NEET UG 2024 कट-ऑफ रैंक 720 और 164 के बीच थी. आर्म्‍ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, वनोवरी, पुणे में है. अगर आपको कॉलेज से कोई जानकारी चाहिए तो आप इन नंबरों 020-26333572, 020-26334209 पर फोन कर सकते हैं या फिर (एडमिशन सेल)वेबसाइट: www.afmc.nic.in पर भी जा सकते हैं.

इसके अलावा एक और कॉलेज ही जिसकी फीस तो कम नहीं है लेकिन रैंकिंग अच्छी है वो है दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च. दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च पहले दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (DMIMS)के नाम से जाना जाता था. इस डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी के दो मेडिकल कॉलेज हैं- जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, वर्धा और दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज ऑफ कैंपस वानाडोंगरी, नागपुर.

कभी सब्‍जीवाले ने फ्री में दी थी सब्जियां, 14 साल बाद संतोष ने डीएसपी बनकर सलमान को खोजा

NIRF 2024 के मुताबिक, ओवरऑल कैटेगरी में इसकी 71वीं रैंक है. जबकि यूनिवर्सिटी कैटेगरी में इसकी 42वीं और डेंटल कॉलेजों की कैटेगरी में 24वीं रैंक है. फीस की बात करें तो यहां एमबीबीएस की फीस सालाना 2075000 रुपये है. NEET UG कट-ऑफ की बात करें तो दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट के लिए NEET UG 2024 कट-ऑफ जनरल AI कैटेगरी में राउंड 4 सीट आवंटन के दौरान 1,05,591 पर सेट किया गया था.

SSC JE पेपर 2 रिजल्ट 2024 का रिजल्ट जारी, ये है चेक करने का डायरेक्ट लिंक और प्रोसेस

About the Author
author img
चेतन शर्मा

चेतन शर्मा 2013 से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. हिंदुस्तान अखबार से करियर की शुरुआत करते हुए दैनिक भास्कर, NBT में भी काम किया. साल 2016 में डिजिटल मीडिया में कदम रखा और जनसत्ता डॉट कॉम से ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;